भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) पर कानूनी कार्रवाई नहीं होने पर आईएमसी ने दस जून को होने वाले विरोध प्रदर्शन को स्थगित नहीं करने का फैसला किया है। सोमवार को इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (Tauqir Raza) समेत तमाम उलमा और बुद्धिजीवियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। उनका कहना है कि नूपुर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जानी चाहिए।
आईएमसी प्रमुख ने बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पैगंबर-ए-इस्लाम पर आपत्तिजनक बयान देने वाली नूपुर शर्मा को बीजेपी से हटाए जाने और गिरफ्तारी की मांग की थी। नूपुर शर्मा के खिलाफ दस जून को इस्लामिया मैदान में धरना-प्रदर्शन करने का एलान भी किया था।
Also Read: पैगंबर पर विवादित टिप्पणीः नूपुर शर्मा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, मुंबई पुलिस भेजेगी समन
इस संबंध में उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भी भेजा था। एक दिन पहले भाजपा ने नूपुर शर्मा को पद से हटाकर पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया। इसके बाद सोमवार को मौलाना तौकीर रजा खान की अध्यक्षता में उलमा समेत अन्य लोगों की मीटिंग हुई। प्रदेश के तमाम उलमा फोन पर संपर्क में रहे।
आइएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी के माध्यम से मौलाना तौकीर रजा ने बयान जारी कर कहा कि बैठक में नूपुर शर्मा को निलंबित किए जाने का स्वागत किया गया। यह भी तय किया गया कि जब तक नूपुर शर्मा पर कानूनी कार्रवाई नहीं हो जाती, धरना-प्रदर्शन स्थगित नहीं किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन दस जून को बरेली समेत देश भर में होगा।
Also Read: RSS के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ में दर्ज हुई FIR, वॉट्सऐप चैट वायरल
बैठक में कानपुर की घटना में पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई गई। धर्म के आधार पर एक पक्षीय कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि इसे तुरंत बंद किया जाए। मंगलवार को आइएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों से मिलकर नूपुर शर्मा के खिलाफ तहरीर दिलाकर मुकदमा दर्ज करने की मांग करेगा। अगर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं होती है तो विरोध-प्रदर्शन जरूर होगा। बैठक में डा. नफीस खान, नदीम खान, मुफ्ती खुर्शीद आलम आदि मौजूद रहे।