सीएम योगी और संजय निषाद की अहम मुलाकात, बोले- जो मुझे बदनाम कर रहे उनपर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों के बीच निषाद पार्टी (Nishad Party) के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन से जुड़ी अपनी चिंताओं को खुलकर साझा किया। संजय निषाद ने कुछ ऐसे नेताओं के नाम भी बताए जो, उनके अनुसार, गठबंधन के भीतर रहकर उसे कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि गठबंधन को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और संजय निषाद को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

2027 चुनाव को लेकर जताई रणनीतिक चिंता

मुलाकात के बाद संजय निषाद ने स्पष्ट किया कि अगर सभी घटक दल 2027 के विधानसभा चुनाव तक एकजुट होकर गठबंधन के साथ खड़े रहते हैं, तो जीत निश्चित है। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर किसी दल को नजरअंदाज किया गया या उसके हितों की अनदेखी हुई, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उनके इस बयान को राजनीतिक दबाव बनाने की एक रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है।

Also Read- ‘बेवकूफ़ लोग मुहावरे नहीं समझते…’, अमित शाह पर टिप्पणी के बाद महुआ मोइत्रा का भाजपा पर तीखा हमला

एसआईआर मुद्दे और विपक्ष पर निशाना

राज्य में एसआईआर मामलों को लेकर चल रही बहस पर संजय निषाद ने कहा कि जो सही होगा, वही किया जाएगा और किसी को बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने विपक्ष की आलोचनाओं पर भी पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें हर मुद्दे पर टिप्पणी करने की आदत हो गई है, लेकिन सरकार संविधान और कानून के दायरे में रहकर कार्य कर रही है।

प्रधानमंत्री की विदेश नीति का समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे पर विपक्ष की आलोचनाओं को लेकर संजय निषाद ने कहा कि यह दौरा कूटनीति और व्यापारिक संबंधों के लिहाज से बेहद जरूरी है। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों को राजनीतिक नजरिए से न देखें। साथ ही उन्होंने दोहराया कि जो लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि गठबंधन की एकता बनी रहे और आगामी चुनाव में मजबूती से मुकाबला किया जा सके।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)