उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. यहा बुर्का पहने एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम इमरान बताया जा रहा है. आरोपित के पास से अवैध तमंचा और 1 कारतूस भी बरामद हुआ है. बुर्का पहना इमरान पुलिस को देख कर तेजी से भागने लगा था, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ. आरोपित का चालान कर के अदालत भेज दिया गया है. घटना शुक्रवार (2 दिसंबर) की बताई जा रही है.
घटना अमरोहा के कोतवाली नगर क्षेत्र की है. इस मामले में शिकायत खुद पुलिस सब इंस्पेक्टर शेर सिंह थाना ने दर्ज करवाई है. दारोगा शेर सिंह के मुताबिक, घटना के दिन वो अपने साथी कॉन्स्टेबल सुमित के साथ गश्त कर रहे थे. इस दौरान महबूब पेट्रोल पंप के पास खड़ा एक व्यक्ति उन्हें देख कर तेज कदमों से चलने लगा. इस हरकत से पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने आरोपित से रुकने के लिए कहा, लेकिन उसने रुकने की बजाए और तेज दौड़ना शुरू कर दिया. आखिरकार पुलिस ने उसका पीछा किया.
सब इंस्पेक्टर शेर सिंह के मुताबिक, थोड़ी ही देर में संदिग्ध को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पूछताछ में आरोपित ने खुद को इमरान और अपने अब्बा का नाम इरफ़ान बताया. इमरान अमरोहा के इस्लाम नगर का रहने वाला है. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ. इसे आरोपित ने अपनी पैंट के अंदर छिपा कर रखा हुआ था. पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस को जब्त कर लिया.
अमरोहा में बुर्का पहन कर घूम रहा था युवक. पुलिस ने पकड़ा, युवक के पास से तमंचा कारतूस बरामद, किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था युवक pic.twitter.com/GVlmQfYURa
— Priya singh (@priyarajputlive) December 2, 2022
कोई नहीं कर पाता था शक
यही नहीं बुर्का पहनने के बाद चलने का अंदाज भी बिल्कुल लड़कियों की तरह कर लेता था.किसी को इस बात का शक न हो इसलिए ज्यादा बातें नहीं करता था. खरीददारी करते समय यह उन भीड़ वाली जगहों पर जाता था, जहां लड़कियां और महिलाएं होती थीं. उनके बीच पहुंचकर पलक झपकते ही उनके पर्स, बैग और गहनों पर हाथ साफ कर देता था.
Also Read: जनता दर्शन में CM योगी का अधिकारियों को निर्देश- दबंगों को सिखाओ सबक, गरीबों के बनवाओ मकान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )