आगरा: भाजपा विधायक की खुली गुंडई, टोल प्लाजा के कर्मचारियों से की मारपीट

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा आ रहे हैं. योगी के आने से पहले गुरुवार की रात को भाजपा विधायक की खुली गुंडई की घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर देखी गई. भाजपा विधायक और कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और टोल पर लगा बैरियर बूम भी तोड़ दिया.

 

Also Read: योगी के मंत्री बोले- मैं हूं यूपी का सबसे बड़ा गुंडा, ब्रजेश-अतीक ठोकते हैं सलामी

 

कार्यकर्ताओं ने टोल पर लगा बैरियर बूम तोड़ा

बाराबंकी से भाजपा विधायक सतीश शर्मा गुरुवार देर रात लखनऊ से करीब 100 कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में आयोजित होने वाले अयोध्या महोत्सव में शामिल होने जा रहे थे. विधायक के दल में 4 कार और 1 बस शामिल थी. फतेहाबाद टोल प्लाजा पर विधायक ने सभी वाहनों को बिना टोल निकालने की बात कही. उन्होंने फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह का पत्र दिखाकर वाहनों को निःशुल्क निकाले जाने को कहा. टोल प्लाजा के कर्मियों ने 4 कारों को तो निःशुल्क जाने दिया लेकिन बस के लिए टोल मांगा. इस पर भाजपा विधायक और टोल कर्मचारियों में कहासुनी हो गई. इतनी ही देर में कार्यकर्ताओं ने टोल पर लगा बैरियर बूम तोड़ दिया और सारी हदें पार करते हुए टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी.

 

Also Read: यूपी: योगी सरकार का ऐलान, दुष्‍कर्म-हत्या पीड़ित दलितों को प्रतिमाह मिलेगी 5 हजार रुपये की पेंशन

 

दिल्ली में होगा अयोध्या महोत्सव कार्यक्रम

भाजपा विधायक सतीश शर्मा अपने दल के साथ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र दिल्ली में 4, 5 और 6 जनवरी को आयोजित हो रहे अयोध्या महोत्सव में शामिल होने जा रहे थे. उनके साथ फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह का पत्र भी था जिसमें बस संख्या के साथ बस को किसी तरह की असुविधा न हो ये भी लिखा गया था.

 

Also Read: नेस्ले कंपनी ने माना कि मैगी में था ज्यादा सीसा, सुप्रीम कोर्ट में जज ने पूछा, ‘फिर मैं क्यों खाऊं’

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )