अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्र नेता अजय सिंह ने कैंपस में सरस्वती मंदिर बनवाने की मांग की है. अजय सिंह ने इस संबंध में कुलपति को पत्र लिखकर सरस्वती के मंदिर बनवाने की मांग रखी है ताकि छात्र परीक्षा के दौरान अच्छे परिणाम ने के लिए ज्ञान की देवी सरस्वती के दर पर माथा टेक सके. अजय सिंह की इस मांग से यहाँ सियासत को नया तूल दे दिया है.
Also Read: बरेली: बीवी ने बहू से संबंध बनाने को रोका तो मौलवी ने दिया ‘तीन तलाक’
एएमयू छात्र नेता अजय ने कहा कि, नोएडा हमारे (अलीगढ़) यहां से 120 किलोमीटर दूर है. वहां हम एक पार्क में नमाज पढ़ने और उस पर किसी प्रशासनिक नोटिस पर उबल रहे हैं. भारत को असहिष्णु साबित कर रहे हैं. यहां तक कि इमरान खान के बयान को भी तारीफों के साथ सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं. लेकिन क्या कभी सोचा है कि कैंपस में गैर मुस्लिमों के लिए क्या कर रहे हैं?
Also Read: हाथरस: 5 साल की बच्ची से रेप के बाद सांप्रदायिक तनाव, आरोपी बोला- मदरसा में मौलवी ने यही तालीम दी थी
अजय ने पत्र में लिखा है कि, धार्मिक स्वतंत्रता के आधार पर हमारे मुसलमान साथी हर हॉस्टल में नमाज पढ़ सकते हैं, जो जरूरी भी है. पर क्या कभी हमने सोचा है कि, साथ पढ़ने वाले हिंदू भाईयों की पूजा अर्चना के लिए एक देव स्थान बना दें? अजय सिंह ने एएमयू छात्र संघ एवं एएमयू प्रशासन से गैर मुस्लिम छात्रों के लिए कैंपस के अंदर मौलाना आजाद लाइब्रेरी के सामने पार्क में मां सरस्वती का एक छोटा सा मंदिर बनवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि, यह मंदिर गंगा जमुनी संस्कृति एवं धर्म निरपेक्षता की मिसाल पेश करेगी. उन्होंने एएमयू कुलपति से मंदिर स्थापित करने तथा रोज शाम में आरती करने की इजाजत सभी छात्रों को देने की मांग की.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )