इलाहाबाद: रिटायर्ड दरोगा की पीट-पीटकर हत्या, वारदात सीसीटीवी में कैद, आरोपी हिस्ट्रीशीटर जुनैद की तलाश में जुटी पुलिस

इलाहाबाद: यूपी के इलाहाबाद से एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा रिटायर्ड दरोगा की लाठी डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या का मामला सामने आ रहा है. रिटायर्ड दारोगा की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से दबंग हिस्ट्रीशीटर रिटायर्ड दरोगा की अपने बेटों के साथ मिलकर पिटाई कर रहा है. दबंग हिस्ट्रीशीटर की करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

 

 

रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद शिवकुटी थाना क्षेत्र में रहते हैं और पास में रहने वाले दबंग हिस्ट्रीशीटर जुनैद उर्फ़ जुन्ना से उनका मकान को लेकर विवाद था, जिसको लेकर पहले भी कई बार उनके बीच कहा सुनी हो चुकी थी. सोमवार सुबह जब रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद किसी काम से घर से बाहर निकले तभी पहले से घात लगाए बैठे दबंग हिस्ट्रीशीटर ने उनके ऊपर हमला बोल दिया, जिससे लहूलुहान होकर रिटायर्ड दरोगा अब्दुल समद मौके पर ही गिर पड़े. उसके बाद हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटों ने दरोगा पर लाठियों की बौछार कर दी. दरोगा को गंभीर हालत में बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन देर शाम रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद ने दम तोड़ दिया.

 

बता दें कि रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर जुनैद का पुराना आपराधिक इतिहास है. वहीं एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

 

Also Read: बिहार: तिरंगे के अपमान में युवक गिरफ्तार, तस्वीर हुई थी वायरल

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )