अमरोहा: मामूली विवाद पर गुस्से में आकर 62 के बुजुर्ग ने बीवी को दिया तीन तलाक

अमरोहा: तीन तलाक सुप्रीम कोर्ट की ओर से गैरकानूनी करार दिया जा चुका है. लोकसभा से भी विधेयक पारित हो गया है. इसको लेकर केंद्र सरकार की कैबिनेट ने भी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है लेकिन तीन तलाक के मामले हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला यूपी के अमरोहा से आ रहा है. जहाँ 62 साल के बुजुर्ग ने मामूली बात पर गुस्से में आकर अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया.

 

Also Read: रामपुर: पहले रेप, फिर निकाह, तीन तलाक और जेठ से जबरन हलाला के बाद घर से निकाला

 

जानें पूरा मामला

मामला कस्बे के मुहल्ला चौधरियान का है. यहां रहने वाले जमील की शादी मुरादाबाद जनपद के थाना भोजपुर के गांव लालू वाला निवासी बिलकीस के साथ हुई थी. करीब 30 साल पहले दंपती के बीच विवाद हुआ था तो बिलकीस अपने 6 बच्चों को लेकर मायके चली गई थी. इस दौरान जमील ने छोटी बेगम नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली. बाद में बिलकीस भी लौट आई. छोटी बेगम भी 5 बच्चों की मां बनी.

 

Also Read: बरेली: ससुर से हलाला के बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म, शौहर औलाद रखने को तैयार नहीं

 

दो रोज पहले बुजुर्ग की पहली और दूसरी पत्नी के बच्चों के बीच एक साइकिल को लेकर मामूली विवाद हुआ था जिसे लेकर गुस्से में आकर बुजुर्ग ने पहली पत्नी बिलकीस को तीन तलाक दे दिया. मामले को लेकर पीड़िता ने तहरीर दी है, जिसमें वृद्धा ने तलाक दिए जाने का जिक्र किया है.

 

Also Read: मुरादाबाद: हलाला के नाम पर नवविवाहिता को बंधक बना देवर और ननदोई ने किया गैंगरेप

 

वहीं इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक ऋषिराम कठेरिया ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है. जांच की जा रही है.

 

Also Read: मुरादाबाद: देवर नहीं पंसद तो ससुर से करो ‘हलाला’, तभी होगा निकाह

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )