अमरोहा: मुठभेड़ में गोली लगने से सिपाही शहीद, हिस्ट्रीशीटर मारा गया

अमरोहा: बछराऊं थाने के इंदरपुर गांव में हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन करने गई पुलिस टीम पर बदमाश ने फायर कर दिया, जिससे एक सिपाही की मौत हो गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश को भी गोली मारकर ढेर कर दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिपाही की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को 50 लाख आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. इस राशि में से 10 लाख माता-पिता को मिलेंगे.


Also Read: यूपी: सपना था बेटी बने सिपाही, पुलिस भर्ती परीक्षा दिलाने आए पिता की सड़क हादसे में मौत


हाथरस जिले के श्यामनगर निवासी हर्ष चौधरी (25) अमरोहा जिले के बछराऊं थाने में सिपाही के पद तैनात था. पुलिस महानिदेशक के आदेश पर रविवार शाम सिपाही हर्ष चौधरी पुलिस टीम के साथ इलाके के इंदरपुर गांव में हिस्ट्रीशीटर शिव अवतार यादव का सत्यापन करने गया था. आरोप है कि, हिस्ट्रीशीटर शिव अवतार यादव अपने घर पर नहीं मिला, पता चला कि वह अपने खेत पर गया है.


Also Read: वाराणसी: SHO थाने में उतरवाते हैं महिला सिपाहियों की जैकेट, प्रेग्नेंट कांस्टेबल से कहते, मर जाओ मेरे घर की नहीं हो


पुलिस टीम खेत के पास पहुंची तो शिव अवतार ने फायरिंग शुरू कर दी. गोली सिपाही हर्ष चौधरी (25) के सीने में लगी और उसकी मौत हो गई. बदले में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें हिस्ट्रीशीटर मारा गया. शिव अवतार पर 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे.


Also Read: यूपी पुलिस को 37 साल देने के बाद बीमार पत्नी के लिए नहीं मिली एक दिन की छुट्टी, मजबूरन इंस्पेक्टर ने दिया इस्तीफा


हर्ष चौधरी 2016 के बैच में भर्ती हुए थे. उनकी शादी को डेढ़ साल हुए थे. बछराऊं में ही उसकी पत्नी और माता-पिता उसके साथ रहते थे. उसकी पत्नी पांच माह की गर्भवती बताई जा रही रही थी. वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक सिपाही की पत्नी को 40 लाख, माता-पिता को 10 लाख और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.


Also Read: Audio: पहले BJP नेता ने फिर उनके सेक्रेटरी ने दी चौकी प्रभारी को मां-बहन और बेटी की गालियां, दारोगा ने दर्ज कराया मुकदमा


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )