फैजाबाद: यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आमरण अनशन कर चुके संत स्वामी परमहंस दास ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाये हैं, तथा अपनी जान को खतरा बताकर सनसनी फैला दी है.
संतों के प्राण के भूखे हैं नेता , मरने के बाद देंगे श्रद्धांजलि
स्वामी परमहंस दास कहा कि नेता संतों के प्राण के भूखे होते हैं. जब संत के प्राण चले जाते हैं तो यह नेता श्रद्धांजलि देने आते हैं. उन्होंने कहा जब तक अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे रामचंद्र परमहंस दास जीवित थे तब तक कोई नेता या प्रधानमंत्री उनसे अयोध्या में मिलने तक नहीं आया. उनके गोलोक जाने के बाद ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई अयोध्या आए थे और जब मेरी हत्या हो जाएगी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी मुझे श्रद्धांजलि देने आएंगे.
मान-मनौअल्ल करके अनशन तुड़वाया, अब बात नहीं सुनते
प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा स्वामी परमहंस दास ने कहा कि प्रधानमंत्री ने निर्मल गंगा के लिए संघर्ष करने पर्यावरणविद जीडी अग्रवाल के निधन के बाद ही ट्वीटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी, इससे पहले उनका कोई हालचाल नहीं लिया गया था. अनशन तोड़ने के लिए मान-मनौअल्ल करने वाले दोनों नेता अब मेरी बाते तक नहीं सुन रहे हैं, और जब मेरी हत्या हो जायेगी तो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मुझे श्रद्धांजलि देने आयेंगे. स्वामी परमहंस दास ने कहा कि मुझे मरने का डर कतई नहीं है. भगवान श्रीराम के लिए सूली पर चढ़ने को भी तैयार हूँ.
Also Read: मेरठ: गोवंश कटान के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़, चीन तक जाता था मांस, 50 क्विंटल मांस बरामद, 8 गिरफ्तार
बता दें स्वामी परमहंस दास अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने के लिए आमरण अनशन कर चुके हैं. करीब एक हफ्ते बाद उनका अनशन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद अपने हाथ जूस मिलाकर तुड़वाया था.
Also Read: सपा छोड़ शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा में शामिल होंगे आज़म खान, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )