यूपी के बदायूं जिले के बिनावर थाने में इंस्पेक्टर के जन्मदिन पर थाना परिसर मयखाना बन गया. थाने में सेल्फी ली गयी, डीजे लगा, नाच-गाना हुआ और सिपाहियों ने जमकर जाम भी छलकाए. नशे में धुत पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे को केक खिलाया. इसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग हड़कंप मच गया. यह वीडियो आचार संहिता का उल्लंघन भी माना जा रहा है. खास बात यह है कि वीडियो में एक महिला दरोगा भी वर्दी पहने हुए नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो चुनाव आयोग और उच्च अफसरों तक पहुंची तो बर्थडे पार्टी में खाकी की मर्यादा भूलने वालों पर गाज गिर सकती है.
डीजे की धुन में आपत्तिजनक डांस करते रहे पुलिस वाले
जहां एक तरफ पुलिस अधिकारी खाकी की छवि सुधारने और उसकी गरिमा बनाने में लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के बदायूं जिले की बिनावर पुलिस ने खाकी को शर्मसार कर दिया. पुलिस की इस करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने जांच शुरू करा दी है. वीडियो में थाना परिसर में डांस कर रहे कुछ पुलिस कर्मी वर्दी में थे और कुछ सादा कपड़ों में जाम छलकाते हुए नजर आ रहे हैं.
Also Read: मथुरा: ड्यूटी जा रही महिला सिपाही पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर
बिनावर इंस्पेक्टर धीरज कुमार सोलंकी का बीते मंगलवार शाम थाने में जन्मदिन मनाया गया. पुलिस स्टाफ के साथ उन्होंने केक काटा और एक-दूसरे को केक खिलाते हुए सेल्फी भी ली गई. लेकिन उसके बाद जो रंगारंग कार्यक्रम हुआ, उसने खाकी को बदनाम करने की कोई कसर नहीं छोड़ी. थाना परिसर में ही डीजे लगा लिया गया. उसके बाद पुलिस वाले शराब की बोतल लेकर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर आपत्तिजनक डांस करते रहे. इस दौरान इंस्पेक्टर वर्दी में नहीं थे. वीडियो में उनके ज्यादातर पुलिस कर्मी शराब के गिलास छलकाते हुए डांस कर रहे रहे हैं. कुछ पुलिस कर्मी इंस्पेक्टर के साथ सेल्फी लेते दिख रहे थे.
Also Read: लखनऊ: हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
इस मामले में एसएसपी और बर्थडे बॉय इंस्पेक्टर ने कहा
एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एक वीडियो हमारे पास आया है, जो वीडियो बिनावर थाने का है, जहां इंस्पेक्टर के जन्मदिन पर डांस चल रहा है. इस मामले की सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह राठौर को जांच सौंपी गई है. उनसे कहा गया है कि वह 3 दिन में अपनी रिपोर्ट दें, जिस पर कार्रवाई अमल में लाई जा सके. वहीं बर्थडे बॉय इंस्पेक्टर ने बताया कि मंगलवार रात पूरे स्टाफ ने हमारा जन्मदिन मनाया था. हमने तो अपने स्टाफ के लिए खीर पूड़़ी बनवाई थी. रात में ऐसा कुछ हुआ तो इसमें अब क्या किया जा सकता है. बता दें थाना परिसर में यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. बुधवार सुबह इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )