बागपत: धर्म सिंह बने अख्तर अली बोले- मोदी के इंडिया में मुस्लिमों संग नहीं हो रहा निष्पक्ष व्यवहार

बागपत: यूपी के बागपत जिले में एक युवक की हत्या के मामले दबंग मुस्लिमों से परेशान मुस्लिम परिवार ने धर्म परिवर्तन करने की इजाजत मांगी थी इसके बाद अब उनमें से 13 लोगों ने मंगलवार को हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार यज्ञ पूजन के बाद अपना नामकरण किया.

 

अख्तर अली ने परिवार के 12 सदस्यों के साथ हिंदू धर्म अपना लिया. अख्तर अली से धरम सिंह बनने के बाद उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर मुस्लिमों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है.

 

Also Read: अब योगी के ही मंत्री ने उठाए एनकाउंटर पर सवाल, बोले- पैसे लेकर एनकाउंटर करती है पुलिस

 

धर्मपरिवर्तन के बाद धरम सिंह ने कहा, “मेरा नाम अख्तर अली था. मैंने अपना धर्म बदल लिया है क्योंकि पुलिस ने हमारे केस की निष्पक्षता से जांच नहीं की.  इतना ही नहीं मुस्लिम समुदाय भी हमारे पक्ष में खड़ा नहीं हुआ. मोदी के इंडिया में मुस्लिमों के साथ निष्पक्ष व्यवहार नहीं किया जा रहा है”

 

मामला छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा गांव का है. गांव के ही रहने वाले अख्तर अली का बेटा कपड़े का व्यापार करता था. जुलाई माह में उनके बेटे गुलहशन अली का शव उनकी ही दुकान में खूंटी पर लटका हुआ मिला था. परिजनों का आरोप था कि मुस्लिम समाज के ही कुछ दबंगों ने उसकी हत्या करने के बाद शव को खूंटी पर लटका दिया था लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और हत्या को आत्महत्या में दर्ज कर शव को जबरन दफन करवा दिया.

 

Also Read: महोबा: बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या से तनाव, दूसरे धर्म के 5 युवकों पर आरोप, 2 गिरफ्तार

 

इस मामले में पुलिस की कार्यशैली और दबंगों से परेशान मुस्लिम परिवारों ने धर्म परिवर्तन करने की इजाजत मांगी. इसके बाद अब उनमें से 13 लोगों ने मंगलवार को हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार यज्ञ पूजन के बाद अपना नामकरण किया. सिंघावली अहीर क्षेत्र के बदरखा गांव में शिव मंदिर में ये नामकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान युवा हिन्दू वाहिनी के लोग भी मौजूद रहे.

 

Also Read: बागपत: ऐलान के बाद मुस्लिम परिवार के 13 सदस्यों ने अपनाया हिन्दू धर्म, ‘सहिष्णुता’ को बताया वजह

बता दें मुस्लिम परिवार के 20 लोगों ने सोमवार को एसडीएम बड़ौत को एफिडेविट देकर स्वेच्छा से इस्लाम धर्म को छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाने की मांग की थी. इसके बाद से ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मंगलवार को पीड़ितों के गांव में हवन यज्ञ कर रीति-रिवाज के साथ नामकरण आयोजन में सक्रिय हो गए थे. उधर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने से जिले के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है और बागपत के डीएम ने पूरे मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच बैठा दी है.

 

Also Read: मुस्लिम परिवार के 20 सदस्यों ने अपनाया ‘हिन्दू धर्म’, इस्लाम को बताया ‘असहिष्णु

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )