उत्तर प्रदेश के बहराइच में सीएम योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Also Read: मुज़फ्फरनगर: 3 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, साम्प्रदायिक तनाव में 3 घायल
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के गौरव गुप्ता ने राणा सुलतान जावेद, जीशान जावेद, हारून खां, शफीक खान और किंग खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इन सभी पर मुख्यमंत्री और RSS के संबंध में फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. जांच में हम जांच में सर्विलांस सेल की मदद ले रहे हैं.
Also Read: आगरा: पीएम, सीएम और हिन्दू धर्म के लिए फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार
बता दें, बीते 14 नवंबर को फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ में हरी झंडी दिखाते हुए फोटो फेसबुक पर डालीं गयीं थी. इन तस्वीरों के साथ सीएम योगी और आरएसएस के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था.
Also Read: Whatsapp ग्रुप में पड़ रहे थे देश विरोधी पोस्ट, एडमिन गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन की आशंका
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )