अखिलेश के बयान पर शिवपाल का पलटवार, कहा- अपना काम करो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. दरअसल शनिवार को बाराबंकी आये शिवपाल ने अखिलेश के बयान पर पलटवार किया. शिवपाल ने कहा कि वह अपना काम करें, हमें उनके बारें में कुछ नहीं कहना, हमें अपना काम करने दें.

 

Also Read: अखिलेश के वोटबैंक में शिवपाल की सेंधमारी, सपा का ये मजबूत नेता सेकुलर मोर्चा में शामिल

 

जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश ने शिवपाल पर पूछे गए एक सवाल पर हमला बोलते हुए कहा था कि समय आने पर उनको जवाब दिया जाएगा.

 

Also Read: शिवपाल का बड़ा खुलासा, किसी भी वक्त हो सकती है मुलायम की हत्या

शनिवार को शिवपाल यादव बाराबंकी पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे. शिवपाल ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनकी उत्साहवर्धन किया.

 

Also Read : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल और रघुराज को दिया बड़ा ऑफर 

 

लखनऊ के चर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड मामले पर पूछे गए एक सवाल पर शिवपाल ने क़ानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में क़ानून-व्यस्था चौपट हो चुकी है.

 

Also Read: मायावती और अखिलेश को तगड़ा झटका, शिवपाल के मोर्चा से जुड़ने की तैयारी में ये कद्दावर नेता

समाजवादी पार्टी से छोड़कर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) का निर्वाचन आयोग में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर दिया है. शिवपाल की पार्टी के साथ अखिलेश और मुलायम के कई करीबियों के जुड़ने के संकेत भी दिख रहे हैं.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )