बिहार में सत्ता प्राप्ति के लिए जातिवाद की बैसाखी का इस्तेमाल करना कोई नहीं बात नहीं है। इसका ताजा उदाहरण कांग्रेस की बिहार में लगी एक होर्डिंग के जरिए देखा जा सकता है। यहां बुधवार को नेताओं की जाति लिखकर होर्डिंग लगाए गए हैं, जो चर्चा का विषय बन गई है। खास बात ये है कि इस होर्डिंग में राहुल गांधी को ब्राह्मण समुदाय का नेता दिखाया गया है।
पटना के आयकर चौराहे पर लगाई होर्डिंग
सूत्र बताते हैं कि यह यह होर्डिंग पटना के आयकर चौराहे पर कांग्रेस के सिद्धार्थ क्षत्रिय की ओर से लगवाई गई है। इस होर्डिंग में प्रदेश कार्यसमिति को सामाजिक समरसता की मिसाल बताया गया है। साथ ही इसमें नवगठित प्रदेश कमेटी में शामिल नेताओं के धर्म और जाति को भी बताया गया है। बता दें कि इस होर्डिंग में सबसे ऊपर सोनिया गांधी और मीरा कुमार की तस्वीरें लगाई गई हैं, साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर पर ब्राह्मण समुदाय लिखा हुआ है। वहीं, अल्पेश ठाकुर की फोटो पर पिछड़ा समुदाय लिखा गया है। शक्ति सिंह गोहिल की फोटो पर राजपूत समाज लिखा है।
Also Read : सरकार ने सीमा शुल्क में किया इजाफा, इन वस्तुओं को खरीदना हुआ महंगा
इसी तरह राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह को भूमिहार तो अशोक राम को दलित बताया गया है। पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी को मुसलमान बताया गया है। होर्डिंग में बिहार कांग्रेस कार्य समिति में सामाजिक समरसता की मिसाल कायम करने पर राहुल गांधी और शक्ति सिंह गोहिल का आभार जताया गया है। इस होर्डिंग के बारे में सफाई देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस जातिवाद में विश्वास नहीं करती। पोस्टर में समाजिक समरसता की बात की गई है, इसे उसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए।
#WATCH: A Congress poster identifying party leaders with their caste and religion seen at Patna's Income Tax chowraha. #Bihar pic.twitter.com/jR4o7zI2g5
— ANI (@ANI) September 26, 2018
बिहार कांग्रेस की कमान मदन मोहन झा के हाथों में
बता दें कि सवर्ण वर्ग से आने वाले मदन मोहन झा को हाल ही में बिहार कांग्रेस की कमान सौंपी गई है, जबकि दूसरी ओर सवर्ण वर्ग के ही अखिलेश सिंह को चुनाव प्रचार कमेटी की कमान दी गई है। यही नहीं, प्रदेश में पार्टी के चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं, जो अशोक राम, कौकब कादरी, समीर कुमार सिंह और श्याम सुंदर धीरज हैं। पार्टी ने कार्यकारी और सलाहकार समितियों का भी गठन किया है। कार्यकारी समिति में 23, जबकि सलाहकार समिति में 19 नेता शामिल किए गए हैं।
Also Read : बाल-बाल बचे बीजेपी विधायक संगीत सोम, आवास पर हुआ ग्रेनेड से हमला
सूत्रों का कहना है कि कार्यकारी कमेटी में जिन नेताओं को शामिल किया गया है उनमें विधायक अमिता भूषण, शाहिल खान, पूर्णमासी राम, डॉ. मो. जावेद आजाद, प्रेमचंद मिश्रा, कृपानाथ पाठक, राजेश कुमार, भावना झा, लालबाबू लाल, ब्रजेश पांडेय, अजय कुमार चौधरी, जया मिश्रा, पूनम पासवान, विनय वर्मा, अमित कुमार टुन्ना, बंटी चौधरी, मोतीलाल शर्मा, शकीलुरर्हमान, कैलाश पाल, आनंद शंकर, प्रयाग कुशवाहा, चंदन यादव और प्रवीण कुशवाहा हैं।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस की सलाहकार कमेटी में विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, डॉ. शकील अहमद, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, केके तिवारी, सिद्धेश्वर प्रसाद, चंदन बागची, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, ज्योति, विजय शंकर दुबे, मौलाना असरारूलहक, अवधेश कुमार सिंह, रामदेव राय, उमा पांडेय, अब्दुल जलील मस्तान, रंजीत रंजन, शकीलुजमा अंसारी और डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल किए गए हैं।