सुप्रीम कोर्ट की सख्ती और केंद्र सरकार के तीन तलाक के खिलाफ क़ानून बनाने के बाद भी तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है.
बिहार के मुजफ्फरपुर में तीन तलाक के फैसले के बाद भरी पंचायत में कुछ ऐसा हुआ की सभी लोग दंग रह गए. दरअसल, तलाक के बाद पंचायत के बीच पत्नी ने पति को अपना कबूलनामा थप्पड़ से दिया. यह स्क्रिप्ट फिल्मी लगती है लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर की यह सच्ची घटना है. जहां युवक ने पंचायत के बीच अपनी बीबी को जैसे ही तीन तलाक कहा, बीबी कुर्सी से उठी और शौहर के गाल पर एक तमाचा जड़ दिया, जिसके बाद पंचायत ने दोनों के बीच बचाव किया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखिये तमाचे का पूरा वीडियो..
जानें पूरा मामला
यह पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर के सरैया थाना के बसैठा बाजार का है. जहां सहेबगंज थाना के धरहारा निवासी मोहम्मद दुलारे और सरैया के बसंत पट्टी की सोनी खातून ने 2 साल पहले लव मैरिज की थी. निकाह के कुछ महीने बाद ही दोनों के बीच अनबन होने लगी. इनकी इस अनबन से दोनों के परिवारवाले भी परेशान थे.
मियां-बीबी की सुलह कराने के लिए शुक्रवार को दोनों परिवार ने पंचायत बुलाई थी. लेकिन दोनों के बीच सुलह नहीं हो और भरी पंचायत में मोहमम्द दुलारे ने अपनी बीबी सोनी खातून को ‘तीन तलाक’ बोल दिया. तीन तलाक सुनते ही बीबी सोनी खातून कुर्सी से उठी और दुलारे के गाल पर तेजी से तमाचा जड़ दिया. जिसके बाद पंचायत ने दोनों के बीच बचाव किया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Also Read: बुलंदशहर हिंसा: सामने आया इंस्पेक्टर को गोली मारने का Video, ऐसे हुई इंस्पेक्टर की हत्या
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )