बिजनौर: निधि ने जिसके लिए छोड़ा घर, परिवार और धर्म, उसी मो. इंतजार ने गला घोंटकर कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दू युवती का धर्म परिवर्तन कराके निकाह करने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आ रहा है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


Also Read: कुंभ में केमिकल अटैक की साजिश नाकाम, मदरसा शिक्षक समेत 8 संदिग्ध हिरासत में


जानें पूरा मामला


बिजनौर के मोहल्ला बी 13 खत्रियान निवासी मोहम्मद इंतजार दिल्ली में कारपेंटर का काम करता है. दिल्ली के ब्रह्मपुरी निवासी संजय मिश्रा की 33 साल की पत्नी निधि शर्मा से उसकी सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई. ये दोस्ती धीरे-धीरे बढ़ती गयी और आगे प्यार में बदल गयी. 17 जुलाई 2018 को मोहम्मद इंतजार निधि को चोरी छिपे भगा लाया. इंतजार ने निधि का धर्म परिवर्तन करवाकर उनका नाम इकरा रखके उससे निकाह कर लिया.


Also Read: अलवर लिंचिंग: ‘गाय चोरी’ के आरोप में मारे गए उमर का बेटा निकला गोतस्कर, गिरफ्तार


मोहम्मद इंतजार पहले से शादीशुदा था उसने ये बात निधि को नहीं बताई थी. उसकी पहली बीवी अफरोज बिजनौर के ही एक मकान पर रहती थी. अफरोज को इंतजार की हरकतों के बारे में पहले से मालूम था.


Also Read: अब्बास ने अनिल बनकर किया हिंदू युवती का यौन शोषण, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सज़ा


मोहम्मद इंतजार ने निधि उर्फ़ इकरा की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को दफनाने दिल्ली से बिजनौर पहुंचा. इधर इंतजार की पहली बीवी अफरोज के पिता ने पुलिस को इंतजार की करतूत की सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति मोहम्मद इंतजार को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बिजनौर पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी गई है.


Also Read: शर्मनाक! 3 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी मौलवी मो. अकबर गिरफ्तार


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )