यूपी के बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत मामले में पुलिस ने अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीँ इस मामले में आरोपी जितेंद्र की मां रतन ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है.
Also Read: बुलंदशहर जैसे बवाल के मुहाने पर खड़ा बागपत, बड़ौत में पुलिस के संरक्षण में होती है धड़ल्ले से ‘गोकशी’
न्यूज़ एजेंसी ANI की ख़बर के अनुसार जीतेंद्र की माँ रतन ने कहा कि मैं घर पर नहीं थी. लेकिन गांव वालों ने बताया कि करीब 70 पुलिसवाले आए थे. उनके साथ कोई लेडी ऑफिसर भी नहीं थी. वो लोग आए उन्होंने घर में तलाशी और मेरी बहू के साथ मारपीट भी की.
Ratan, mother of Jeetendra (accused in #Bulandshahr violence): I was not at home but villagers say that 70 policemen came without any women official and vandalized the house, they even beat up my daughter-in-law. pic.twitter.com/mEEomIHtv9
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
Also Read : Video: लखनऊ में भाजपा नेता की चाकू से गोदकर हत्या, समर्थकों ने लगाए ‘एसएसपी कुत्ता है’ के नारे
बता दें, इस पूरे मामले में पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को मुख्य आरोपी बनाया है. जानकारी के मुताबिक, योगेश राज का संबंध बजरंग दल से है और वह खुद को जिला संयोजक बताता है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी योगेश राज भीड़ को बार-बार उकसा रहा था, जिसकी वजह से भीड़ उग्र हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी योगेश राज ने गोकशी मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी.
Also Read: मुजफ्फरनगर में हनुमान मंदिर के पुजारी को खदेड़कर दलितों ने मंदिर पर किया कब्जा, मचा हड़कंप
इनमें से 27 लोग नामजद हैं और 50-60 लोग अज्ञात हैं. बताया जा रहा है कि भीड़ की हिंसा मामले में पुलिस ने अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और चार लोगों को हिरासत में लिया है. इस मामले में सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने एफआईआर दर्ज कराई है. दरअसल, बुलंदशहर हिंसा में तनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.
Also Read: Video: ओम प्रकाश राजभर ने की थी ‘साइकिल भत्ता’ बढ़ाने की बात, सीएम योगी बोले- बहुत रुपया लग जाएगा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )