उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. यह वायरल वीडियो ग़ाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम का है. जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से हुंडई आई-20 कार की बोनट पर एक युवक लटका हुआ है और कार तेज रफ्तार से आड़ी-तिरछी होकर चल रही है. कार के आसपास से अन्य गाड़ियां भी गुजर रही हैं. मगर बोनट पर लटके युवक को लेकर कार दौड़ा रहे शख्स को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है. कुछ लोग इसका वीडियो भी बना रहे हैं.
Also Read: सीएम योगी ने शहीद आश्रितों को दिया सम्मान, छलक पड़े परिजनों के आंसू
ये था पूरा मामला
दरअसल, मेन रोड पर दो कारों के बीच मामूली सी टक्कर हो गई थी. जिसमें एक कार 24 साल का रईसजादा युवक चला रहा था और दूसरी कैब कार थी. टक्कर होने के बाद युवक का कैब ड्राइवर से झगड़ा हो गया. जिसके तुरंत बाद मौके पर पुलिस भी आ गई. पुलिस ने कहा कि दोनों गाड़ियों को साइड में लगा दिया जाए. लेकिन, इसी बीच कार के अंदर बैठा रईसजादा अपनी कार को रफ़्तार से दौड़ाना शुरू कर दिया. कैब ड्राइवर उसकी कार के पास ही खड़ा हुआ था और वह कार के बोनट पर लटक गया. कैब ड्राइवर ने किसी तरह से कार को रुकवाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन कार वाला अपनी गाड़ी काफी तेज रफ्तार में भगाता रहा और कैब ड्राइवर बोनट पर लटका रहा. तेज रफ़्तार से कार भगाने वाले आरोपी का नाम रोहन राज मित्तल है और वह नोएडा में एक एक्सपोर्ट हाउस का मालिक है.
Also Read: रामपुर: योगी सरकार के बुलडोजर ने गिराया आजम खां का उर्दू गेट, अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने रईसजादे को किया गिरफ्तार
काफी आगे जाने के बाद किसी तरह से लोगों की मदद से उस रईसजादे की कार को रुकवाया गया और उसमें बैठे युवक को हिरासत में लिया गया है. युवक ने कैब ड्राइवर को करीब 2 किलोमीटर तक घसीटा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीओ अपर्णा गौतम ने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने उसे हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )