राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन हरकत उल हर्ब ए इस्लाम से जुड़े एक और संदिग्ध मदरसा शिक्षक मोहम्मद अबसार को हापुड़ से गिरफ्तार किया है. वहां के मदरसे एक अन्य छात्र को भी पूछताछ के लिए एनआईए दिल्ली ले गई है. एनआईए ने अभी उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
आरोपी का नाम मोहम्मद अबसार(24) है. बताया जा रहा है कि यह संगठन दिल्ली और उत्तर भारत के दूसरे हिस्सों में आत्मघाती हमले और बम धमाकों के साथ ही राजनेताओं और सरकारी प्रतिष्ठान को भी निशाना बनाने का षड़यंत्र रच रहा था. एनआईए ने शनिवार को इस गिरफ्तारी के सिलसिले में मेरठ, हापुड़ और गाजियाबाद में छापा भी मारा. एनआईए प्रवक्ता के मुताबिक मोहम्मद अबसार को शुक्रवार रात हापुड़ से गिरफ्तार किया गया. इस सिलसिले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है.
बताया गया कि अबसार मेरठ जिले के जसोरा का रहने वाला है और गाजियाबाद के पिपलेरा इलाके में जामिया हुसैनिया अबुल हसन में पढ़ाता था. एएनआई प्रवक्ता के अनुसार अबसार एक अन्य आरोपी इफ्तेखार साकिब के साथ मई और अगस्त 2018 में जम्मू-कश्मीर में तीन जगहों पर गया था.
Also Read: मेरठ: सपा कार्यकर्ता ने युवती को बनाया बंधक, 3 दिन तक करता रहा दुष्कर्म
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )