कानपुर: जाति छिपाकर दारोगा ने की दूसरी शादी, SP ने किया निलंबित

यूपी के कानपुर देहात में दरोगा द्वारा जाति छुपाकर दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है. दूसरी पत्नी की डीजीपी को दिए गए शिकायती पत्र पर एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है. वहीं इस पूरे मामले की जांच सीओ रसूलाबाद को सौंपी गयी है.


जानें पूरा मामला

सीतापुर की युवती ने डीजीपी से रसूलाबाद में तैनात दरोगा अमर सिंह के खिलाफ शिकायतीपत्र दिया था. इसमें आरोप है कि फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के चंदीपुर बंथरा निवासी दरोगा अमर सिंह ने शादीशुदा होने के बावजूद मंदिर में उससे दूसरी शादी की. रूरा में एसओ पद पर तैनाती के दौरान सरकारी आवास पर साथ रखा था. रसूलाबाद तबादला होने के बाद वहां के थाना परिसर में बने आवास पर भी साथ रखा. 29 अक्तूबर 2018 को सीतापुर मायके छोड़ आया. 13 नवंबर को वहां से लाने की बात कही थी लेकिन न लेने आए और फोन भी बंद कर लिए.


Also Read: Video: हाथ जोड़कर जान की भीख मांगता रहा DSP, भीड़ ने पीट-पीटकर किया अधमरा, कई पुलिसकर्मी घायल


युवती का आरोप है कि इसी बीच दरोगा की पत्नी को दूसरी शादी की जानकारी हुई. उसने फोन करके गाली गलौज की, तब युवती को दरोगा के शादीशुदा होने की जानकारी हुई. युवती का आरोप है कि दरोगा ने अपनी जाति भी छिपाई. दरोगा के परिजनों ने भी फोन कर जान से मारने की धमकी दी. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसपी ने जांच शुरू कराई. शुक्रवार को एएसपी अनूप कुमार सिंह ने युवती के बयान दर्ज किए थे. इसमें युवती ने शादी की फोटो सहित कई प्रमाण बतौर साक्ष्य दिए थे. एसपी राधेश्याम ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवती के आरोप सही लग रहे हैं. दरोगा को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच सीओ रसूलाबाद को सौंपी गई है.


Also Read: Video: विरोध प्रदर्शन कर रही भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच मारपीट, महिला कॉन्स्टेबल का कॉलर पकड़ के घसीटा


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )