उत्तर प्रदेश में सीएम योगी जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं. जिसके क्रम में वो लगातार अफसरों को भी दिशा निर्देश देते रहते हैं. सीएम ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरूआत में ये बात साफ कर दी थी कि वो प्रदेश की कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं करेंगें. इसी क्रम में उन्होने प्रदेश में कई नए थाने खोलने के निर्देश जारी किए हैं. जिसके चलते कौशांबी जिले के 14 वें थाने को संचालित करने की मंजूरी शासन ने दे दी है. इस नए थाने का नाम संदीपन घाट होगा.
क्षेत्रीय लोगों ने जाहिर की खुशी
जानकारी के मुताबिक, कौशांबी में महिला थाना को जोड़कर अभी तक कुल 14 थाने संचालित किए जा रहे थे लेकिन वर्ष 2021 में चायल सर्किल के पूरामुफ्ती थाने को प्रयागराज में शामिल कर लिए जाने से संख्या घट कर 13 हो गई थी. प्रयागराज जनपद में पूरामुफ्ती थाने के शामिल कर लिए जाने से कौशाम्बी जनपद के 23 गांवों को चरवा, पिपरी और कोखराज थाना क्षेत्रों में शामिल कर लिया गया था.
इसके बाद से क्षेत्र में नया थाना बनाने को लेकर प्रक्रिया चल रही थी. चायल तहसील के काजीपुर जुनैदपुर गांव स्थित जीटी रोड किनारे थाने के नाम से भूमि आवंटित कर प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा गया था. बुधवार को कैबिनेट की बैठक में प्रदेश भर में 18 नए थाना बनने की मंजूरी दे दी गई. इन 18 नए थानों में कौशाम्बी जनपद में स्थापित होने वाले संदीपन घाट का भी नाम है. शासन से नए थाने की मंजूरी मिलने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर की है.
55 गांवों को जोड़ कर संचालित होगा थाना
नए थाना संदीपन घाट को अमली जामा पहनाने वाले अधिकारियों की माने तो इस नए थाने में पूरामुफ्ती कोतवाली से काटकर चरवा में शामिल किए गए 23 पुराने गांव और कोखराज के 32 गांवों को जोड़ा जाएगा. सिराथू सर्किल के कोखराज की मूरतगंज चौकी को चायल सर्किल के इस नए थाने में शामिल किया जाएगा. इस प्रकार यह नया थाना कुल 55 गांवों को जोड़कर संचालित किया जाएगा.
Also Read : कभी तू जूली लगती है, कभी तू चांदनी लगती है…गाने पर महराजगंज के CO का वीडियो वायरल, SP ने बैठाई जांच