उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्तिथ कुशीनगर जिले में जहरीली शराब से 10 लोंगों की मौत की खबर है. सीएम योगी ने इस मामले में सख्ती बरतते हुए इस घटना से सम्बंधित आबकारी अधिकारी और थाना प्रभारी समेत नौ लोंगों को सस्पेंड कर दिया है. और मृतक के परिजनों को दो दो लाख रूपये मुआवजा और घायलों को पचास हजार रूपये मुआवजा देने का सीएम ने ऐलान कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिले कुशीनगर की सीमा पर बिहार का जिला गोपालगंज लगता है. चूँकि बिहार में भी शराब बंदी है. तो यहाँ भी शराब बंदी के चलते चोरी चुपके शराब बिकती है जो अन्य राज्यों से लाकर यहाँ बेचीं जाती है. यह नकली शराब में कितने प्रतिशत एल्कोहल की मात्रा होती है. किसी को भी पता नहीं होता है. फिर भी ऐसे हादसे हो ही जाते है. इस मामले में अब तक नौ लोंगों को सस्पेंड किया जा चुका है.
आबकारी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी समेत 9 पर गिरी गाज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुक्रवार को क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक एचएन पांडेय और विभाग के सिपाही प्रहलाद सिंह, राजेश तिवारी, रवींद्र कुमार और ब्रह्मानंद को निलंबित कर दिया गया. उधर पुलिस विभाग में थाना प्रभारी विनय कुमार पाठक, हल्का इंचार्ज भीखू राय और दो सिपाही- कमलेश यादव और अनिल कुमार को निलंबित किया गया है.
Also Read: अब एक क्लिक पर जानिये अपराधियों का पूरा ब्यौरा, UP बना ‘ई-प्रिजन’ व्यवस्था लागू करने वाला पहला राज्य
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )