लखनऊ: अमर सिंह ने आजम खान के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, दंगा भड़काने से लेकर लगाये कई गंभीर आरोप

लखनऊ: पूर्व समाजवादी नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आज़म खान के खिलाफ बुधवार आधी रात गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. अमर सिंह का आरोप है कि आजम खान ने एक निजी न्यूज चैनल को बयान देने के दौरान उनकी पत्नी और बच्चियों को पर तेज़ाब डालकर उनकी हत्या करने की बात कही थी. अमर सिंह ने आजम खान पर सामुदायिक दंगा भड़काने से लेकर अपनी सामाजिक छवि धूमिल करने जैसे आरोप भी लगाए हैं.

 

थाना गोमतीनगर के प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह ने बताया कि अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान पर आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया है. आजम खान से उन्हें और उनके पूरे परिवार को जान-माल का खतरा है. वह लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. आजम खान के बयान देश विरोधी हैं. वह देश की अखंडता को तोड़ने की बात भी कह रहे हैं. इसके पीछे बड़ी साजिश है. लगातार बयान एक साजिश के तहत दिया जा रहे हैं. अमर सिंह ने कहा कि आजम पूरे देश में दंगा कराने व प्रायोजित कराने की साजिश रच रहे हैं.

 

 

निजी चैनल पर परिवार को तेजाब से गलाने की धमकी

सांसद अमर सिंह ने बताया कि समाजवादी नेता आजम खान ने 23 अगस्त को एक निजी न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू के दौरान जब जब एंकर ने उनके बारे में पूछा तो आजम खान का जवाब था कि “जिस दिन अमर सिंह और इन जैसों को, इनके परिवार सहित मार दिया जाएगा और इनकी बहू बेटियों को तेजाब से गलाया जाएगा. तभी मुज्जफरनगर और गुजरात जैसे दंगे नहीं होंगेl”. इस दौरान आजम खान ने सांप्रदायिक दंगे को प्रायोजित कर अमर सिंह व उनके जैसे हिन्दुओं को जान से मारने की  खुली धमकी दी.

 

छवि धूमिल करने का आरोप 

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने आजम पर अपनी छवि धूमिल करने का भी आरोप लगाया है. अमर सिंह ने बताया कि आजम ने उन्हें अवसरवादी कहा. जो कि उनकी सामाजिक व राजनीतिक छवि को खराब करने की साजिश है. आजम ने पीएम नरेन्द्र मोदी को संकेत करते हुए कहा कि अमर सिंह से दूरी बना कर रखिये, कहीं ऐसा न हो कि वह आपकी जिंदगी में इतना घुस जाए कि वह आपके कमरे में बिछे चादर का रंग भी बता दे. अमर सिंह का आरोप है कि इस बयान से उनकी छवि धूमिल की जा रही है.

 

साक्ष्य के तौर पर दी CD रिकॉर्डिंग 

प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर त्रिलोकी सिंह ने बताया कि सांसद अमर सिंह ने आजम खान के खिलाफ केस दर्ज कराने के दौरान पुलिस को एक CD भी सौंपी है. जिसमें उनके न्यूज चैनल में दिये गये इंटरव्यू की रिकार्डिंग है.

 

प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर त्रिलोकी सिंह ने बताया कि अमर सिंह की तहरीर पर आजम खान के खिलाफ दो वर्गों के बीच शत्रुता, राष्ट्रीय एकता को प्रभावित करने,  धर्म के अपमान या पवित्र वस्तु के बारे में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जो भी साक्ष्य उपलब्ध कराये गए हैं उनके आधार पर मामले की जाँच की जा रही है.

 

Also Read: यदि जयाप्रदा ने #MeToo कह दिया तो आजम खान सीधा जेल जायेंगे: अमर सिंह

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )