भाजपा की महाराष्ट्र प्रभारी सरोज पांडे ने ताश के पत्तों की शब्दावली का इस्तेमाल किए जाने को उचित ठहराते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के बयान का जिक्र किया, जिन्होंने प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी का महासचिव नियुक्त किए जाने को ‘ट्रंप कार्ड’ के तौर पर उठाया गया कदम बताया था. भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने सोमवार को प्रियंका गांधी मामले में कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए हमला बोला है. उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस इतने सालों में क्या एक ऐसी महिला कार्यकर्ता नहीं तलाश पाई, जिन्हें पार्टी का महासचिव बना सके? आखिर गांधी परिवार से घर की लड़की में उन्हें ऐसा क्या दिखा कि उन्हें महासचिव बना दिया गया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि उनकी बहन प्रियंका गांधी विपक्षी दल का ‘तुरूप का इक्का’ हैं, तो क्या राहुल ‘जोकर’ थे’.
गुलाम नबी आजाद के बयान पर की टिप्पणी
भाजपा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि हम ट्रंप का इक्का चलते हैं. तब तो इसका मतलब यह है कि वे अब तक जोकर से खेल रहे थे. जालना में महाराष्ट्र भाजपा के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि मैं ताश नहीं खेल सकती लेकिन आप ट्रंप कार्ड और जोकर में अंतर में समझ सकते हैं. इसके बाद में उन्होंने अपनी टिप्पणी को स्पष्ट करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि हम उन्हें (राहुल गांधी को) जोकर कह रहे हैं. बल्कि उनके अपने ही नेता ने उनके बारे में यह कहा है. उन्हें पप्पू कहने को लेकर हमारी आलोचना होती है. सरोज पांडे ने कहा कि यदि कांग्रेस ने अपना ट्रंप कार्ड पहले खेला होता तो, इस जोकर ने देश का इतना वक्त बर्बाद नहीं किया होता.
Also Read: नीलाम होंगे पीएम मोदी को मिले उपहार, ‘नमामि गंगे’ में जाएगी एकत्रित राशि
कांग्रेस केवल महिला की सुंदरता ही देखता है
सरोज पांडेय ने मध्य प्रदेश के कांग्रेस सांसद पर मंत्री सज्जन सिंह के उस बयान के लिए हमला बोला, जिसमें उन्होंने यह कहा था कि कांग्रेस के पास प्रियंका गांधी जैसे सुंदर चेहरे हैं और भाजपा के पास खुरदुरे चेहरे. सरोज पांडेय ने कहा कि कांग्रेस के लोग प्रियंका के बारे में यही सोच रहे हैं. वे केवल महिला की सुंदरता के बारे में ही सोच सकते हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को प्रियंका के बच्चों को भी राजनीति में लाना चाहिए और उनके पति को कोषाध्यक्ष नियुक्त कर देना चाहिए. मालूम हो कि प्रियंका गांधी वाड्रा को बीते 23 जनवरी को कांग्रेस ने पार्टी का महासचिव बनाया है और साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है. कांग्रेस अध्यक्ष और उनके भाई राहुल गांधी समेत पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें बधाई देते हुए बेहतर काम करने की उम्मीद जताई है.
Also Read: नकलचियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में योगी सरकार, 4 करोड़ कॉपियों पर होगी कोडिंग
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )