पूरे उत्तर प्रदेश में यूपी 100 आम जनता की सेवा के लिए दिन-रात तत्परता के साथ जुटी रहती है. नागरिकों की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे गली-मोहल्ले, हाईवे हर जगह गश्त लगाती रहती है. जिनकी वजह से हम चैन की नींद सो पाते है. उसी डायल 100 के एक सिपाही के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. उस सिपाही की पिटाई बीजेपी विधायक के भतीजे ने की है. पूरा मामला मथुरा जिले का है. जहां बीजेपी विधायक के भतीजे ने सिपाही के साथ मारपीट कर दी. इस मामले में रिफाइनरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
Also Read: कानपुर: लड़के ने फाड़े महिला इंस्पेक्टर के कपड़े, कार्रवाई की जगह पुलिस सुलह का बना रही दबाव
महिला ने की थी शिकायत
पुलिस का कहना है कि यूपी 100 पर एक महिला ने शिकायत की थी कि उसका पति उसे पीट रहा है. 29 जनवरी को थाना रिफाइनरी की नरसीपुरम कालोनी निवासी अजय अपनी पत्नी के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर पहुंचा था. देर रात में पति और पत्नी में किसी बात पर विवाद हो गया. आरोप है कि पति ने पत्नी से मारपीट कर डाली. इस पर पत्नी ने यूपी-100 को सूचना दे दी. सूचना पर पीआरवी के सिपाही अंकित कुमार वहां पहुंच गए. यहां अजय ने सिपाही के साथ भी मारपीट कर दी. सिपाही ने थाने को सूचना दी तो रिफाइनरी पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग खड़ा हुआ.
आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बता दें कि आरोपी अजय गोवर्धन विधानसभा के बीजेपी विधायक कारिंदा सिंह का भतीजा है. पीआरवी 4184 पर तैनात सिपाही अंकित कुमार ने अपने और साथी के साथ में ड्यूटी के समय गाली-गलौज और मारपीट की रिपोर्ट थाना रिफाइनरी में अजय खिलाफ दर्ज कराया गया है. वहीं बीजेपी विधायक कारिंदा सिंह ने कहा कि अजय परिवार का ही है. अगर गलती की तो सुधार किया जाएगा. पत्नी ने झगड़े की सूचना दी थी, जिस पर पहुंची पीआरवी सिपाही से अभद्रता की गई थी. अभद्रता करने वाला विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द कार्रवाई की जाएगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )