मऊ: पुलवामा हमले में शहीदों पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, मो. ओसामा गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले की देश में चारों ओर निंदा हो रही है. सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक युवाओं का गुस्सा देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी एक ऐसा वर्ग भी है जो इन शहीदों की शहादत का मजाक बनाने से बाज नहीं आ रहा है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मऊ से आ रहा है जहां मोहम्मद ओसामा पुत्र मोहम्मद इम्तियाज ने ट्विटर पर शहीदों को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां की.


दरअसल, ट्विटर यूजर पूजा सिंह ने इस शख्स के विवादित ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेते हुए मऊ पुलिस और यूपी पुलिस को टैग करते हुए इसकी शिकायत की थी, वहीं पूजा की रिपोर्ट के तुरतं बाद मऊ पुलिस हरकत में आ गयी और 2 घंटे के भीतर ही आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि आरोपी ने शिकायत के तुरंत बाद अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया था लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, फिलहाल आरोपी के खिलाफ धारा 153A IPC व 66IT एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.



बता दें कि शहीदों की शहादत का मजाक बनाने का यह कोई पहला मामला नहीं है बीते गुरुवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के एक कथित कश्मीरी छात्र बसीम हिलाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आतंकी हमले को लेकर ख़ुशी जताई थी. जिसके बाद आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जारी है. वहीं छात्र की इस हरकत के लिए एएमयू प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया है.


Also Read: AMU के 14 छात्रों पर योगी सरकार ने दर्ज कराया देशद्रोह का मुकदमा, मायावती बोलीं- साम्प्रदायिक द्वेष से काम रही सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )