मेरठ: यूपी के मेरठ में धर्म परिवर्तन की कोशिश का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मेरठ के एक युवक का आरोप है कि एक युवती ने पहले तो अपनी पहचान छिपाकर हिंदू रीति-रिवाज से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली, उसके बाद ईसाई धर्म में जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाने लगी. युवक ने आरोप लगाया है कि युवती के परिवारवालों ने उसपर जबरन गोमांस खाने का भी दबाव बनाया है.
जानें पूरा मामला
विक्रम सिंह नामक एक टैंपो चालक ने यह आरोप लगाया है. युवक गंगानगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर का रहने वाला है. उसने बताया कि वह हिंदू ठाकुर बिरादरी से है. करीब एक वर्ष पूर्व टेंपो चलाने के दौरान उसकी जान-पहचान एक युवती से हो गई. बकौल विक्रम, युवती ने अपने आप को वाल्मीकि समाज से बताया था.
विक्रम सिंह का दावा है कि दोनों ने स्वेच्छा से नोएडा के एक आर्य समाज मंदिर में 19 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. विक्रम का आरोप है कि धीरे-धीरे उसने अपनी पहचान बताई. उसने अपने आप को ईसाई बताकर धर्म-परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया और फिर से चर्च में जाकर शादी करने की बात कही. आरोप है कि युवती कई बार मंदिर बताकर धोखे से विक्रम को चर्च ले गई और जबरन शादी करने का दबाव बनाया.
घर बुलाकर गोमांस खिलाने का दबाव
विक्रम सिंह ने बताया कि करीब सप्ताह भर पूर्व युवती ने अपने घर बुलाकर बातचीत करने के लिए कहा. आरोप है कि जब विक्रम युवती के घर पहुंचा तो उसके परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट की तथा उसे प्लेट में गोमांस लाकर जबरन खिला दिया और धर्मपरिवर्तन मकान और नकद रुपयों का भी प्रलोभल दिया, किसी तरह वह भाग कर वहां से निकला. मामले की शिकायत टेंपो चालक विक्रम ने एसएसपी से व बाद में गंगानगर थाने पर की. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.
Also Read: जौनपुर: जबरन धर्मांतरण कराकर किया गैंगरेप, आरोपी युवक गिरफ्तार
टेंपो चालक विक्रम सिंह ने युवती के अलावा उसके भाई, बहन, मामा, नानी व तीन अन्य युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है. आरोप है कि गंगानगर पुलिस ने घर का मामला बताकर मामले को दबाने की बात कही. विक्रम का कहना है कि वह हिंदू धर्म में अटूट आस्था रखता है. वह कोई और धर्म नहीं अपनाएगा.
Also Read: ईसाई मिशनरी ने पूरे गांव का कराया धर्म परिवर्तन, 271 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पादरी फरार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )