बिना इजाजत वाट्सऐप के ‘XXX’ ग्रुप में ऐड किया महिला का नंबर, एडमिन मुश्ताक अली गिरफ्तार

मुंबई में एक व्हाट्सएप एडमिन को गिरफ्तार किया गया है. शख्स पर आरोप है कि उसने एक महिला का नंबर ऐसे वाट्सऐप ग्रुप में ऐड किया जिसमें पोर्नोग्राफिक कंटेंट भेजा जाता था. बताया जा रहा है कि शख्स ने बिना महिला की इजाजत के उसका नंबर वाट्सऐप ग्रुप में ऐड किया.

 

Also Read: जेब में जिंदा कारतूस लेकर केजरीवाल से मिलने पहुंचा मौलवी गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच

 

अंग्रेजी अख़बार ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मुताबिक मुंबई पुलिस का कहना है कि यह मामला सभी लोगों के लिए वॉर्निंग है, ताकि वो इस बात का खयाल रखें कि ऑनलाइन मैसेजिंग प्लैटफॉर्म के ग्रुप में आप किस को ऐड कर रहे हैं और ग्रुप में किस तरह का कंटेंट भेज रहे हैं.

 

Also Read: Video: कांग्रेस प्रत्याशी साफिया खान बोलीं: चुनाव जीतने के लिए जरूरत पड़े तो किसी का सिर भी फोड़ देना

 

पुलिस ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि आरोपी पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल में रहने वाले 24 साल के मुश्ताक अली शेख के तौर पर हुई है.

 

Also Read: अयोध्या में साधु के वेश में आतंकी हमला होने की फैलाई थी अफवाह, आरोपी वसीम गिरफ्तार

 

पुलिस ने बताया कि इस मामले में महिला ने शिकायत की थी कि उसका नंबर Triple xxx नाम के ग्रुप में सितंबर को ऐड किया गया. पहले उस लगा कि किसी दोस्त ने उसके साथ मजाक किया है, लेकिन फिर बहुत जल्द उसने देखा कि ग्रुप पोर्नोग्राफिक कंटेंट से भर गया. महिला ने बताया कि जब उसने ग्रुप के एडमिन और अन्य 12 लोगों के नंबर देखे तो पता चला कि वो इनमे से किसी को नहीं जानती. इसके बाद उसने शिकायत दर्ज की. पुलिस ने शेख का फोन जांच के लिए लैब में भेज दिया है. मुश्ताक अली शेख को गुरूवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया तथा पुलिस ने ग्रुप में मौजूद अन्य लोगों की भी जानकारी मांगी है.

 

Also Read: कुरान की आयतें पढ़ने के बजाए पोर्न देखते पकड़ गए स्टूडेंट, गांव में वाईफाई बंद करने का आदेश

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )