मुजफ्फरनगर में कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू स्थित एक मदरसे में गुरवार देर रात फ्रिज में हुए धमाके से आग लग गयी. इस घटना में 15 छात्र झुलस गये तथा कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मोमबत्ती फ्रिज पर रखी, थी, जिसके बाद आग से फ्रिज में धमाका हो गया. धमाके की आवाज से गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. इन सभी बच्चों को पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया है. सूचना मिलने पर मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंच गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना मदरसा जामिया अरबिया अशरफुल की है. बताया जा रहा है कि उस समय खराब मौसम के कारण आए फाल्ट के चलते बिजली गुल थी. एक कमरे में कुछ छात्रों ने फ्रिज पर मोमबत्ती लगाई हुई थी. मोमबत्ती के पास ही कापी रखी थी. मोमबत्ती जलते हुए खत्म हुई तो पास में रखी कापी और फ्रिज ने आग पकड़ ली.
आग इतनी तेजी से फैली कि फ्रिज में तेजी से धमाका हो गया और फ्रिज फट गयी. आग, धमाके और धुएं से मदरसे के छात्रों में अफरातफरी और भगदड़ मच गई. इस दौरान आग की चपेट में आकर करीब एक दर्जन छात्र झुलस गए. आसपास के लोगों ने आग में फंसे छात्रों को निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया. झुलसने वालों में 10 लड़के और चार लड़कियां बताये जा रहे हैं.
Also Read: योगी के बाद अब कुंभ में होगी मोदी कैबिनेट की बैठक, राम मंदिर पर हो सकता है कोई बड़ा फैसला
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )