मुजफ्फरनगर: तीन तलाक के बाद शौहर ने बनाये जबरन संबंध, बीवी पर डाला देवर से हलाला का दबाव

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर से तीन तलाक के साथ महिला के साथ दरिंदगी सामने आ रही है. जहां एक महिला को उसके शौहर ने वीडियो कॉल पर विदेश से तीन तलाक दे दिया. इतना ही नहीं घर लौटकर शौहर ने बीवी के साथ जबरन संबंध बनाये जिससे बीवी गर्भवती हो गयी. शौहर यहीं नहीं माना बीवी को अपने भाई के साथ संबंध बनने के लिए मजबूर भी किया.

 

जानें पूरा मामला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सुजडू गांव का है. यहां पर इदरीश ने अपनी बेटी नुसरत जहां का निकाह 7 दिसंबर 2017 को मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के कुकड़ा निवासी महबूब खान के साथ हुआ था. शादी के बाद नुसरत को उसके ससुराल वाले दहेज के नाम पर परेशान करने लगे. शादी के एक माह बाद नुसरत का शौहर महबूब खान काम के सिलसिले में कतर चला गया. कुछ दिनों बाद वह कतर से फ़्रांस चला गया.

 

भाई के साथ हलाला के लिए बनाया दबाव
पति के विदेश जाने के बाद ससुराल वाले नुसरत के साथ मारपीट करने लगे. जब नुसरत ने अपने शौहर को अपनी तकलीफ बताई तो उल्टा उसने उसे ही डांट दिया. 25 जुलाई 2018 को मेहबूब ने नुसरत को फ़्रांस से वीडियो कॉलिंग की और कहा की मैं तुझे तलाक़ दे रहा हूं. मौलवी से फतवा लेने के बाद नुसरत जहां का शौहर महबूब खान अपनी बीवी पर अपने भाई के साथ हलाला करने का दबाव बनाने लगा जो नुसरत को मंजूर नहीं था. वह अपने घर चली आई. अब वह इंसाफ चाहती है.

 

पीड़ित नुसरत और उसके परिवार वालों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है, जिसमें नुसरत ने अपने शौहर, देवर, नन्दोई और सास पर शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने का जिक्र किया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है बल्कि उल्टा पीड़िता और उसके परिजनों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है.

 

वहीं इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार का कहना है कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. ये मामला मेरे संज्ञान में नहीं था. पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )