उत्तर प्रदेश में रेप को लेकर वारदात बढ़ती जा रहीं हैं. आये दिन मामले सामने आते हैं. यहाँ तक तक पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीँ हैं. ताजा मामला मुज़फ्फरनगर से आ रहा है. जहाँ महिला पुलिस का पुलिस के ही सिपाही ने रेप कर डाला. पीड़िता महिला सिपाही की तहरीर पर आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक महिला सिपाही एक अधिकारी के दफ्तर में तैनात है. पीड़िता की तहरीर के मुताबिक आरोपी सिपाही ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका शोषण करता रहा.
Also Read: तीन तलाक बिल पर बोले आजम खान, ‘कुरान के अलावा हम कोई भी क़ानून नहीं मानते’
आरोप है कि लंबे समय तक यौन शोषण करने के बाद पीड़ित महिला सिपाही ने आरोपी पुलिसकर्मी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया। यही नहीं, आरोपी ने महिला सिपाही से दूरियां बनानी भी शुरू कर दीं.
Also Read: प्रतापगढ़: सिपाही की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला शरीर
वहीं महिला पुलिसकर्मी का आरोप सुनकर आला अधिकारी दंग रह गए. अधिकारीयों ने अपने स्तर पर जांच कराई जो कि सच साबित हुई. इसके बाद आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.
Also Read: भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, दारोगा की निकली हंसी और हुआ सस्पेंड
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )