उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर पुलिस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस दौरान वाराणसी में आने वाले प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा और उनके साथ पुलिस के अच्छे बर्ताव को लेकर विशेष ध्यान दिया जा है. इस बार पुलिस के जवानों को इन मेहमानों के सामने खाकी वर्दी में नहीं बल्कि सूट-बूट पहनाकर जैंटलमैन के रूप में पेश किया जाएगा. वाराणसी में 15वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन 21, 22 और 23 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है. पहली बार ऐसा होगा जब उत्तर प्रदेश में होने वाले इस बड़े आयोजन की निगरानी सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से होगी. इस पूरे कार्यक्रम को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी अलर्ट और एक्टिव हैं. लगभग हर सप्ताह वाराणसी का दौरा करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.
Also Read: बिजली चोरी रोकने के लिए अब हर जिले में एक विशेष थाना खोलेगी योगी सरकार, ये है पूरी योजना
पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दे रहे यूनिवर्सिटी के बड़े प्रोफेसर
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस को एक नए रूप में सामने लाने के लिए विदेशों की तर्ज पर तैयार करने की प्लानिंग की गई है. वाराणसी पुलिस लाइन में पुलिस के लगभग 500 जवानों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. सीआईएसएफ और कई बड़ी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर भी इनको ट्रेंड कर रहे हैं. इस ट्रेनिंग में सीआईएसएफ के जवान एयरपोर्ट पर आने वाले मेहमानों के साथ किए जाने वाले अच्छे बर्ताव, तौर तरीके व अन्य बेहतर प्रेजेंटेशन का पूरा तरीका इन जवानों को सिखा रहे हैं.
Also Read: Lucknow Metro: दौड़ेगी मेट्रो, बनेगी बिजली- हर माह होगा 30 लाख का फायदा
हर कंडीशन में बेहतर बर्ताव के तरीके की दी जा रही ट्रेनिंग
जैंटलमैन लुक के लिए जिनका चयन हुआ है उनमें इंस्पेक्टर, दारोगा और कांस्टेबल रैंक के पुलिस वाले शामिल हैं. इन सभी को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ट्रेनिंग दी जा रही है जो तीन अलग-अलग भागों में हो रही है. ट्रेनिंग में पुलिस वालों को अच्छे बर्ताव के साथ इंग्लिश स्पीकिंग और बुरी से बुरी कंडीशन में भी खुद को शांत रखते हुए बेहतर तरीके से पेश आने की ट्रेनिंग दी जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस पूरी ट्रेनिंग की प्लानिंग सीधे केंद्र सरकार की तरफ से की गई है, जिसकी वजह से पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
Also Read: यूपी में 9 IAS अफसरों के तबादले, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
बेहतर होगा खाकी का नया रूप
पुलिस के आला अधिकारियों ने ऑफ कैमरा बताया कि10 दिन की इस खास ट्रेनिंग में पुलिस वालों को इन 3 दिनों के लिए पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है. जिसके लिए कोट-पैंट के भी ऑर्डर दे दिए गए हैं. यानि 3 दिन तक पुलिस के जवानों को खाकी वर्दी में नहीं बल्कि कोट पैंट में मेहमानों की आवभगत करनी होगी और बेहतर तरीके से खाकी का नया रूप इन के सामने रखना होगा.
Also Read: BJP विधायक का दावा, पीएम मोदी इस लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )