यूपी के सहारनपुर से पंचायत का तुगलकी फरमान का मामला सामने आया है. जहाँ युवक को बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी है. जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बेहट क्षेत्र के गाँव ताजपुर का है. जहाँ एक युवक ने गाँव की ही एक लड़की के साथ फोटो जोड़कर वीडियो बनाकर उसे टिक-टोक पर डाल दिया. जिसे लेकर लड़की के परिजन आग-बगूला हो गए.
लड़की के परिजनों की शिकायत पर पंचायत बुलाई गयी और भीड़ के सामने ही युवक को पिटाई का फरमान सुना दिया गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पीड़ित लड़का और लड़की दोस्त हैं. ये दोस्ती दोनों के ही परिवार को गवारा नहीं है, जिसके कारण लड़का और लड़की दोनों ही परिवारों की सहमती से सरेआम लड़के की पिटाई की गयी.
वहीं इस पूरे मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार किसी की भी पिटाई करना गैरकानूनी है. इनके खिलाफ 107, 116 और शांति भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इनके खिलाफ कार्यवाई करने का निर्देश दे दिया गया है. हमने पूरे गाँव के लोगों को सख्त हिदायत दी है कि आगे से ऐसा कोई मामला सामने ना आये.
देखें पिटाई का वीडियो
https://youtu.be/8TQCmlYKxL4
Also Read: UP: मनमानी वसूली पर नकेल, डोनेशन लिया तो खत्म हो जाएगी संस्था की मान्यता
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )