उत्तर प्रदेश के संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में आज तड़के सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गश्त कर रही पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में घायल हुए पुलिस दारोगा वही है जो आज से 2 महीने पहले मुंह से ठायं-ठायं बोलकर बदमाश को पकड़कर सुर्ख़ियों में छाये हुए थे. इस पुलिस दारोगा का मनोज कुमार है. मुठभेड़ के दौरान मौके पर पहुंचे एसपी और फ़ोर्स ने काम्बिंग कर एक बदमाश को पकड़ लिया. उस बदमाश के भी गोली लगी है जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया. फ़िलहाल घायल दारोगा और बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है.
इस तरह शुरू हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़
शुक्रवार को तड़के सुबह थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव अलिया नेकपुर के पास 2 शातिर बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर असमोली पुलिस, अलिया नेकपुर के पास पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी. पुलिस ने भी बदमाशों द्वारा की जा रही फायरिंग में जवाबी फायरिंग शुरु कर दी. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से अमरोहा जिले के डिडौली थानांतर्गत फैजगंज अशरफपुर निवासी सद्दाम पुत्र साबिर घायल हो गया. वहीं दरोगा मनोज कुमार को भी गोली लगी हैं. मुठभेड़ की सूचना पर एसपी यमुना प्रसाद भी कई थानों की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर भागे बदमाश की तलाश में जंगल में काबिंग की लेकिन घना कोहरा होने के कारण बदमाश अकरम पुत्र भूरे भागने में सफल रहा.
Also Read: मुजफ्फरनगर: 100 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार गोकश सलीम और गुलफाम, सिपाही को लगी गोली
ठायं–ठायं बोलकर पकड़ा बदमाश
बदमाशों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए पुलिस दारोगा मनोज कुमार वही हैं जिन्होंने करीब दो महीने पहले हुई मुठभेड़ में पिस्टल न चलने पर मुंह से ही ठायं-ठायं कर बदमाश पकड़ लिया था. एसपी यमुना प्रसाद के मुताबिक बदमाश की तलाश में काम्बिंग जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Also Read: आगरा: भाजपा विधायक की खुली गुंडई, टोल प्लाजा के कर्मचारियों से की मारपीट
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )