यूपी के संतकबीर नगर जिले में एक स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा का उसके दोस्त ने अश्लील वीडियो बना लिया। अश्लील वीडियो के आधार पर उसके साथ दो किशोरों ने ब्लैकमेल कर छात्रा के साथ अनैतिक शारीरिक संबंध बनाएं। आरोपी दोनों किशोर सगे भाई हैं और उसी स्कूल में पढ़ते हैं। छात्रा के मां की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
छात्रा को खाना खिलाने के बहाने होटल ले गया था किशोर
खलीलाबाद स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा को उसी का एक दोस्त तीन माह पहले शहर के सरैया बाईपास स्थित एक होटल में ले गया। इस दौरान वहां उसके साथ खाना खाया और फिर छात्रा को कमरे में ले जाकर शारीरिक संबंध भी बनाया। इस दौरान बहला-फुसलाकर उसकी अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद से किशोर अक्सर छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अनैतिक शारीरिक संबंध बनाता रहा। छात्रा डर के कारण उसका विरोध नहीं कर पा रही थी। इसी बीच किशोर छात्र के बड़े भाई को भी अश्लील वीडियो मिल गया। वीडियो देखने के बाद उसने भी छात्रा के पास पहुंचकर और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
ब्लैकमेलिंग और शारीरिक शोषण से तनाव में रहने लगी थी छात्रा
दोनों भाइयों की लगातार ब्लैकमेलिंग और शारीरिक शोषण से छात्रा तनाव में रहने लगी। सात फरवरी को बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रा की हालत खराब होते देखा उसकी मां ने उससे पूछताछ की। पढ़ाई पर भी ध्यान नहीं देने के बारे में जानकारी प्राप्त की। मां के काफी कुरेदने पर छात्रा फूट-फूट कर रोने लगी और आपबीती सुनाई। इतना सुनते ही मां के पैरों के तले से जमीन खिसक गई। वह इसकी शिकायत लेकर उन किशोरों के घर गई। दोनों ही आरोपी किशोर उसी क्षेत्र के दूसरे गांव के रहने वाले हैं। छात्रा की मां जब शिकायत करने उनके घर पहुंची तो आरोपियों के माता-पिता के साथ बुआ ने गालियां और धमकी देने लगे। प्रभारी निरीक्षक खलीलाबाद पंकज कुमार पांडे ने बताया कि इस मामले में मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों व अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।