कांवड़ियों की सुरक्षा में 24 घंटे मुस्तैद रहेगी पुलिस, ‘भगवा रंग’ में दिखेंगे महिला और पुरुष सिपाही

17 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला (Shravani Mela) में इस बार सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी. महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी (Policeman) भगवा रंग (Bhagwa Colour) के वस्त्र और कांवड़िया वेश में तैनात रहेंगे. ये पुलिसकर्मी नक्सलियों, लुटेरों, मनचलों, उचक्कों, चोरों सहित संदिग्धों पर नजर रखेंगे और कांवड़ियाें की सुरक्षा करेंगे. कांवड़िया क्षेत्र में कानून व्यवस्था (Law and Order) को व्यवस्थित रखने के उद्देश्य से यह विशेष रणनीति बनाई गई है. बिहार (Bihar) के भागलपुर जिले के में सुल्तानगंज घाट और कांवड़ मार्ग में पुलिस कांवड़िया वेश में ही मेला क्षेत्रों में गश्ती करेगी.


Also Read: फतेहपुर जेल में कैदियों के फोन पर बात करवाने के 5000 प्रति घंटे लेता है जेल प्रशासन, सिपाही की पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा


दरअसल, हर वर्ष भागलपुर-सुल्तानगंज-तारापुर मार्ग, भागलपुर-बांका मार्ग व अकबरनगर-शाहकुंड-असरगंज मार्ग पर कांवड़ियाें के साथ लूटपाट, छिनैती, छेड़खानी की घटनाएं होती रहतीं हैं. कई बार कांवड़ियाें के वेश में होने के कारण अपराधियों को पकड़ना मुश्किल होता है. लेकिन इस बार सभी कांवड़िया पथों पर खासी संख्या में पुलिस (Police) के जवान भगवा रंग (Bhagwa Colour) की वेशभूषा में तैनात रहेंगे. वे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की निगरानी करेंगे.


शà¥à¤°à¤¾à¤µà¤£à¥€ मेला: यहां भगवान राम ने शà¥à¤°à¥‚ की थी कांवड़ यातà¥à¤°à¤¾, इस साल 'भगवा रंग' में दिखेंगे पà¥à¤²à¤¿à¤¸à¤•रà¥à¤®à¥€

Also Read: कानपुर : ऑटो को लेकर हुआ विवाद, ‘जय श्रीराम’ के नाम पर पिटाई की अफवाह फैला कर मुस्लिमों ने काटा जमकर बवाल


बता दें कांवड़ियाें की सुरक्षा के लिए मोबाइल गश्ती में भी सैकड़ों जवानों को लगाया जाना है. सुरक्षा के लिए मुख्यालय से भी अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है. बाइक गश्ती करने वाले जवानों को 24 घंटे तीन पालियों में ड्यूटी लगाई जाएगी. रात में पुलिस जवान विशेष रूप से चौकस रहेंगे. भागलपुर-सुल्तानगंज-तारापुर मार्ग, भागलपुर-जगदीशपुर-बांका मार्ग, भागलपुर-अकबरनगर-शाहकुंड-असरगंज मार्ग में इनकी तैनाती होगी.


Also Read: झारखण्ड के बाद अब बिहार में ‘मॉब लिंचिंग’, चोर को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट


भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती का कहना है कि ‘एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला (Shravani Mela) में देश के कोने-कोने सहित विदेशों से आने वाले लाखों कांवड़िया श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भरकर बाबाधाम जाते हैं, पुलिस का दायित्व उनकी सुरक्षा करना है. इस कारण कांवड़ियाें के वेश में भी महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. वे पुलिसकर्मी (Policeman) गश्ती के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे. पुलिस की टीम 24 घंटे अलग-अलग पालियों में गश्त करेगी.



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )