TRP के मामले में एकता कपूर का शो ‘नागिन’ सबसे आगे, इन 2 सीरियल को लगा सबसे बड़ा झटका

टीवी की दुनिया में तहलका मचाने वाली इस हफ्ते की बार्क रिपोर्ट आ गई है। हर बार की तरह इस बार भी टेलीविजन शोज में आए उतार चढ़ाव का असर TRP पर पड़ा है। हमेशा की तरह इस बार भी जहां एकता कपूर के नागिन की तीसरी कड़ी सब पर भारी पड़ रही है तो वहीं सास बहू के ड्रामा से ज्यादा लोगों को रियलिटी शोज की तरफ दर्शकों का ज्यादा रुख रहा। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौन सा सीरियल किस पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रहा।

 

Related image

हमेशा की तरह इस बार भी एकता कपूर का सीरियल ‘नागिन 3’ नंबर एक की पोजीशन पर बरकरार है। इस सीरियल की टीआरपी 10.7 रही जिसके आसपास कोई भी सीरियल जगह बनाने में नाकामयाब रहा। वहीं दूसरे पायदान पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने बाजी मारी है। यह सीरियल बीते 9 साल से लोगों का मनोरंजन कर रहा है और अब भी लोगों का दिल जीतने में सफल रहा। इसकी टीआरपी 8.0 रही।

 

Image result for dance deewane

 

Also Read :  रणवीर सिंह हुए रिप्लेस, संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में टाइगर श्रॉफ

 

इस कड़ी में अब बात करते हैं तीसरे नंबर की। इस पोजीशन पर इस बार रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ ने कब्जा जमाया है। इस सीरियल की टीआरपी इस बार 7.4 रही। चौथे नंबर पर ‘कुंडली भाग्य’ रहा। सीरियल की टीआरपी को देखा जाए तो सबसे ज्यादा नुकसान इसी सीरियल को हुआ। पहले यह सीरियल एक या दो नंबर पर रहता था लेकिन बीते कुछ वक्त से इस सीरियल की टीआरपी में लागातार गिरावट देखी जा रही है।

 

Also Read : क्या ये स्टार है सलमान के भाई अरबाज खान के तलाक की वजह

 

Related image

 

इस हफ्ते पांचवें नंबर पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो है। इस सीरियल में इस वक्त हॉरर का तड़का लगाया गया है जिसकी वजह से यह लोगों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा। इस सीरियल की टीआरपी 6.9 रही। छठे नंबर पर ‘कुमकुम भाग्य’, सातवें नंबर पर ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’, आठवें नंबर पर ‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ रहा।

 

Also Read : डर और हंसी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है ‘स्त्री’, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी ने जीता दर्शको का दिल

 

Image result for aladdin naam to suna hoga

 

9वें नंबर पर नया शो ‘अलादीन नाम तो सुना ही होगा’ ने जबरदस्त एंट्री ली है। इस सीरियल को शुरू हुए कुछ वक्त ही हुआ है लेकिन टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में यह सीरियल सफल रहा। इस कड़ी में आखिरी पोजीशन यानी कि दसवें नंबर पर ‘कृष्णा चली लंदन’ सीरियल रहा। टीआरपी की लिस्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा नुकसान दो सीरियल को हुआ ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य।’

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )