उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा की बड़ी बहन पर चाक़ू से हमला करने का मामला सामने आ रहा है. घायल युवती को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस ने आरोपी युवक अनवर को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली छात्रा का शनिवार को इंटर का पेपर था. छात्रा अपनी बड़ी बहन के साथ परीक्षा देने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) गई थी. छात्रा स्कूल गेट खुलने का इंतजार कर रही थी, तभी बाहर खड़े युवक ने उसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया. छात्रा के चिल्लाने पर बड़ी बहन ने बचाव किया तो युवक ने धारदार हथियार से सीधे गले पर वार कर दिया, इससे युवती के गले में गहरी चोट आई तथा वह लहूलुहान होकर चिल्लाते हुए गिर पड़ी, पास में खड़ी छोटी बहन ने भी मदद के लिए गुहार लगाई तो आसपास के लोग एकत्र हो गए और आरोपी युवक को दबोच लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसका नाम अनवर है, और वह लखनऊ के गोमतीनगर का रहने वाला है. बड़ी बहन की तहरीर पर पुलिस ने अनवर के विरुद्ध छेड़खानी और हमले का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है.
Also Read: बरेली: सब इंस्पेक्टर के सिर पर ईट मारकर हत्या करने वाली महिला दारोगा शबनम को 7 साल की कैद
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )