पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवान अजीत कुमार आजाद का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह जैसे ही उसके पैतृक आवास लोक नगर में पहुंचा तो आंसुओं का सैलाब फुट पड़ा. अंतिम दर्शन को पहुंचे हजारों लोगों ने आजाद अमर रहे नारे को बुलंद किया वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगे. इस दौरान योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक बेहद भावुक और संवेदनशील दिखे, उन्होंने शहीद जवान के परिजनों को ढांढस बंधाया और परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
पार्थिव शरीर को ट्रक से उतार कर जैसे ही आजाद के घर के लिए काफिला चला पीछे हजारों की भीड़ चल पड़ी. आजाद अमर रहे, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवादियों को सजा दो जैसे तमाम नारों के साथ पार्थिव शरीर को शहीद के दरवाजे पर रखा गया. शहीद की पत्नी दोनों बच्चे और घरवालों का रोते-रोते बुरा हाल था. दुख का मंजर देखकर हर किसी की आंखें भर आईं.
बता दें कि आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ की जो गाड़ी निशाना बनी, उसी पर सवार रहते अजित कुमार आजाद ने पत्नी से बात की थी. दरअसल बच्चे की स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग थी. इसी को लेकर पत्नी ने फोन किया था. जिस पर अजित ने कहा- स्कूल की पैरेंट्स मीटिंग में तो तुम्हीं को जाना होगा, क्योंकि मैं तो सीमा पर हूं. पति से मोबाइल पर हुई बातचीत के कुछ समय बाद ही दिल दहलाने वाली शहादत की खबर पत्नी को मिली.
Also Read: मऊ: पुलवामा हमले में शहीदों पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, मो. ओसामा गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )