पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में हजारों की संख्या में पहुंचकर मुस्लिम महिलाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी की छवि अभी तक हिंदुओ की पार्टी के तौर पर बनी थी लेकिन भाजपा ने तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं के समर्थन में आकर मुस्लिम महिलाओं का रुझान भाजपा की ओर बढ़ाया है. इसका ताजा उदाहरण यूपी के वाराणसी में देखने को मिला जहां हजारों की संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ली.

 

Also Read: सपा सांसद ने खुद को बताया ‘रामभक्त’, बोले- अगले 3-6 महीने में बन जायेगा ‘राम मंदिर’

 

दरअसल जिले में तीन दिवसीय बूथ चलो अभियान चलाया जा रहा था. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने खुदौजा खातून को 18002661001 पर मिस कॉल से सदस्यता दिलाकर कराई.

 

 

नीलकंठ तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के तमाम प्रयासों के बाद देश की मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी मिली है. यह सब हमने देश की मातृशक्ति को मुख्य भूमिका में लाने के लिए किया.

 

Also Read: यूपी को 4 राज्यों में बांटने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी आम आदमी पार्टी

 

बता दें मोदी सरकार ने तीन तलाक कानून को लोकसभा से पास करा लिया था लेकिन राज्यसभा में विपक्षी दलों की आपत्ति के यह बाद बिल लटक गया था जिसके बाद मोदी सरकार ने अध्यादेश लाकर तीन तलाक के खिलाफ क़ानून बनाया था.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )