गौरतलब है कि बीते दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूध ना देने वाली और आवारा गायों को सड़क पर छोड़ने को लेकर उनको पालने की जिम्मेदारी अलीगढ़ के पुलिस अधिकारियों के कंधो पर दे दी गयी थी. साथ ही एसएसपी से लेकर थाना प्रभारी को 1-1 गाय पालने की जिम्मेदारी भी दी गयी थी. इसके लिए एसएसपी ने सभी अधीनस्थों को निर्देश भी जारी कर दिए थे. लेकिन, अब गाय पालने की तर्ज पर वाराणसी के प्रत्येक पुलिसकर्मियों को 1-1 पौधा लगाने की जिम्मेदारी दी गयी है.
Also Read: अलीगढ़: एसएसपी हो या थाना प्रभारी, सबके पास होगी 1-1 गायों की जिम्मेदारी
अपने नाम के बोर्ड के साथ लगाएंगे पौधा
पुलिसकर्मियों द्वारा पौधरोपण को लेकर आईजी ने रेंज के जिलों के एसपी को निर्देश जारी किया है. इस फैसले को लागू करने से पहले उन्होंने अपने कैंप कार्यालय पर पौधरोपण का प्रयोग कराया, जो सफल रहा. पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत समय-समय पर पौधरोपण अभियान चलाया जाता है, लेकिन इनमें से अधिकांश पौधे सूख जाते हैं. इसे देखते हुए आईजी रेंज ने प्रयोग किया कि पुलिसकर्मी कम से कम 1 पौधे को तैयार करने की जिम्मेदारी लेंगे. वो पौधा लगाने के बाद अपने नाम का बोर्ड भी लगाएंगे.

हर प्रकार के फलों के होंगे पौधे
आईजी ने अपने कैंप कार्यालय परिसर में आम, अनार, आंवला, मौसमी, नीबू और संतरा सहित अन्य किस्म के 45 पौधों को 10 से 15 फीट के अंतराल पर क्लर्क, सिपाही और माली के साथ ही खुद और पत्नी व बच्चों से लगवाया. आईजी रेंज विजय सिंह मीना ने बताया कि प्रत्येक पुलिसकर्मी 1 पौधे की जिम्मेदारी ले, इसके लिए प्रयोग किया गया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































