Income Tax Raid: जानिए कौन हैं गैलेंट ग्रुप के मालिक चंद प्रकाश अग्रवाल, जिनके ठिकानों पर जारी है आयकर विभाग की छापेमारी

इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने गैलेंट ग्रुप (Gallant Group) के ठिकानों पर बुधवार की सुबह से छापेमारी (Raid) शुरू कर दी है। इनकम टैक्स विभाग ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल में गैलेंट ग्रुप के कई ठिकानों पर छापा मारा है। वहीं, इस छापेमार कार्रवाई से खलबली मच गई है।

उधर, गोरखपुर जनपद में करीब 35 गाड़ियों से आए अधिकारी फैक्ट्री, कार्यालय और आवास पर जांच कर रहे हैं। यह छापेमारी गैलेंट ग्रुप से कारोबारी रिश्ते रखने वाले लोगों के ठिकानों पर भी की जा रही है। देश भर में कई ठिकानों पर एक साथ छापा पड़ने से गैलेंट के व्यासाय से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। बड़ी संख्या में जांच और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी गैलेंट ग्रुप के ठिकानों के भीतर जांच में जुटे हैं।

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित हुए उद्योगपति रतन टाटा

बता दें कि गैलेंट ग्रुप देश की सबसे बड़ी एकीकृत स्टील कंपनियों की लिस्ट में शामिल है। अत्याधुनिक और पूर्णत: एकीकृत इस्पात संयंत्रों के माध्यम से गैलेंट ग्रुप उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एवं गुजरात के कच्छ में स्थित उत्पादक इकाइयों से प्रतिवर्ष एक मिलियन टन से अधिक सरिया का उत्पादन करता है। गैलेंट इस्पात लिमिटेड लोहा और इस्पात और कृषि उत्पादों का निर्माण और बिक्री करता है।

हालांकि कंपनी के अलग अलग ठिकानों पर आईटी की छापेमारी ने कंपनी के लिए संकट खड़ा कर दिया है। गैलेंट सेबी में पंजीकृत गोरखपुर की पहली कंपनी है। चंद्र प्रकाश अग्रवाल गैलेंट ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। कंपनी स्टील, पावर, एग्रो और रियल एस्टेट सेगमेंट के जरिए ऑपरेट करती है। यह स्पंज आयरन प्रदान करता है। सारिया के साथ गैलेंट गेहूं के आटे, सूजी, मैदा और चोकर का उत्पादन भी करता है।

Also Read: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जुलाई में बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

पिछले एक साल में गैलेंट सरिया का प्रमोशन फिल्म स्टार अजय देवगन कर रहे हैं। जिससे बाद भी गैलेंट को सुर्खियां मिली हैं। कुछ दिन पहले सेंट्रल जीएसटी की टीम ने भी छापा मारा था। पूरे मामले में गैलेंट प्रबंधन चुप्पी साधे हुए हैं। प्रबंध निदेशक चन्द्र प्रकाश अग्रवाल और एमडी मयंक अग्रवाल अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )