उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जनपद से बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर (BSP MP Malook Nagar) आवासीय भवनों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारकर 50 लाख रुपए से अधिक की नकदी और 3 किलो आभूषण बरामद किये हैं। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस छापेमारी के दौरान फर्जी फैक्ट्री पकड़ी गई है। बताया जा रहा है कि एक ही नाम से कई फर्जी फैक्ट्री चल रही थी, जिसके कागजात इनकम टैक्स विभाग के अफसरों के हाथ लगे हैं।
बसपा के सांसद मलूक नागर का बिजनौर में विदुर कुटी रोड पर डीएवी इंटर कॉलेज के पास आलीशान आवास है। पिछले लोकसभा चुनाव में मलूक नागर ने इसी को ही चुनाव कार्यालय भी बना रखा था। सांसद बिजनौर आने पर इस आवास में ही रहते हैं।
बुधवार की सुबह करीब साढे़ आठ बजे आयकर विभाग की 15 सदस्यीय टीम सांसद के बिजनौर स्थित आवास पर पहुंची और वहां मौजूद तीन-चार कर्मचारियों को घर से बाहर कर आवास को खंगालना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया। शाम साढ़े छह बजे तक टीम आवास के अंदर रही। टीम की दो गाड़ियां भी सांसद के आवास के बाहर खड़ी रही।
बता दें कि सांसद की गिनती पश्चिमी यूपी के बड़े कारोबारी में होती हैं। बिजनौर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि उन्हें केवल डिप्टी कमिश्नर ने फोन करके इतना ही बताया कि हम आपके जिले में हैं। स्थानीय पुलिस को स्थान भी नहीं बताया गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )