अब अखिलेश के करीबी सपा MLC पुष्पराज जैन के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, लॉन्च किया था समाजवादी इत्र

कानपुर और कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से करोड़ों की नगदी और सोना-चांदी बरामद होने के बाद इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने अब समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन (SP MLC Pushpraj Jain) के घर और कारखानों पर छापा मारा है। इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन अखिलेश यादव के करीबी हैं और हाल ही में उन्होंने समाजवादी इत्र (Samajwadi Perfume) लांच किया था। बताया जा रहा है कि यूपी के अलग-अलग 50 ठिकानों पर छापामारी चल रही है।

सूत्रों के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यो में भी छापा मारा है। पुष्पराज जैन के साथ ही कन्नौज के इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब के यहां भी छापा पड़ा है। इनके अलावा मलिक परफ्यूम के मालिक मलिक मियां के कन्नौज के ठिकानों पर भी छापा मारा गया है। मलिक मियां कन्नौज में पुराने और बड़े इत्र कारोबारियों में से एक हैं।

Also Read: कानपुर: कारोबारी पीयूष जैन के अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्कर गिरोह से तार जुड़े होने की आशंका, DRI ने शुरू की जांच

सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के घर ऐसे समय में छापा मारा गया है, जबा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज में हैं। सपा चीफ अखिलेश यादव आज कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। इस कॉन्फ्रेंस में पुष्पराज जैन भी शामिल होने वाले थे।

पुष्पराज जैन के यहां हुई कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर हमला बोला है। सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अखिलेश यादव के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्रवाई करनी शुरू कर दी। भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है, जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।

बता दें कि आईटी की छापेमारी शुरू होने के बाद बीते शुक्रवार को सपा एमएलसी पुष्पराज जैन का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा कि पीयूष जैन से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। पीयूष जैन मेरे जैसे समुदाय से ही हैं। अगर उनके खिलाफ छापेमारी की गई है तो वह खुद इससे निपटेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )