भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने यहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 9 विकेट से हरा दिया। बल्लेबाज ट्रेविस हेड और लाबुसेन ने 78 रन की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। वहीं, मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी गेंदबाज नाथन लियोन को मिली।
इससे पहले दूसरे दिन 60.3 ओवर में भारत 163 रन पर आलआउट हो गया था, जिससे कंगारूओं को 76 रनों का जीत के लिए लक्ष्य मिला था। गेंदबाज नाथन लियोन ने दोनों पारी में 11 विकेट झटके। वहीं, तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने पारी की शुरूआत की।
Also Read: IND vs AUS: 197 रन पर सिमटे कंगारू, दूसरी पारी में भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा LBW आउट
हालांकि, ख्वाजा अश्विन की गेंद की चपेट में आकर शून्य पर आउट हो गए। फिर मार्नस लाबुसेन क्रिज पर आए और हेड के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए 78 रन की साझेदारी निभाई और टीम को 9 विकेट से भारत के खिलाफ जीत दिलाई।
Also Read: IND vs AUS: भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन पर ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया की भी खराब शुरुआत
बता दें कि इस सीरीज में भारत अभी भी 2-1 से आगे है। वहीं, इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।