वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जा रहा है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है और पहले सेशन का खेल चल रहा है। दूसरे दिन लंच तक का खेल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 422/7 है। एलेक्स कैरी 22 और पैट कमिंस दो रन बनाकर खेल रहे हैं।
मिचेल स्टार्क 5 रन पर रनआउट हो गए। इससे पहले, स्टीव स्मिथ (121 रन) को शार्दूल ठाकुर ने बोल्ड कर दिया। कैमरून ग्रीन 6 और ट्रेविस हेड 163 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए।
Also Read: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की भव्यता, दिव्यता और इसकी सफलता हम सभी के लिए अविस्मरणीय क्षणः योगी
पहली पारी में यूं गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
सिराज ने वॉबल सीम बॉल डाली। इस बॉल को ख्वाजा समझ नहीं पाए और बॉल बल्ले का बाहरी किनारा चूमते हुए विकेटकीपर केएस भरत के दस्तानों में चली गई। सिराज ने चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, 22वें ओवर की चौथी बॉल पर शार्दूल ठाकुर ने डेविड वार्नर को आउट किया। ठाकुर ने शॉर्ट पिच लेंथ की बाउंसर बॉल फेंकी, जो वार्नर के लेग स्टंप की ओर जा रही थी। वार्नर ने पुल किया, लेकिन बॉल बैट का किनारा लेकर पीछे की ओर चली गई। विकेटकीपर भरत ने अपने दाहिने ओर डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया।
इसके बाद 25वें ओवर की पहली बॉल पर मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को बोल्ड कर दिया। शमी की इनस्विंग बॉल को लाबुशेन समझ नहीं सके और बॉल ने ऑफ स्टंप उड़ाते हुए गिल्लियां बिखेर दीं। सिराज ने शॉर्ट बॉल पर सफलता हासिल की। 92वें ओवर की पहली गेंद को हेड फाइन लेग की दिशा में पुश करना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर भरत के दस्तानों पर चली गई।
शमी ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ की बॉल फेंकी। ग्रीन बाहर की ओर जा रही बॉल को खेलने गए, लेकिन बॉल बल्ले का एज लेकर सेकेंड स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के पास गई, जिसे कैच करने में गिल ने कोई गलती नहीं की। 99वें ओवर की पहली बॉल पर शार्दूल ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया। शार्दूल की गुडलेंथ आउट स्विंग बॉल पर स्थिम प्लेड ऑन विकेट्स हो गए। सिराज की बॉल को स्टार्क ने मिड ऑफ की दिशा में धकेला और सिंगल लेना चाहते थे, लेकिन जब तक कि स्टार्क रन पूरा कर पाते अक्षर ने डायरेक्ट थ्रो पर उन्हें रनआउट कर दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )