स्पोर्ट्स: इंडिया टीम और इंग्लैंड टीम के बीच कांटे की टक्कर होते दिखाई दे रहा है, भारतीय टीम इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच में बुरी तरह फंसी हुई नजर आ रही है. पहले इंग्लैंड टीम ने इंडिया को 78 न पर ऑलआउट कर दिया और उसके बाद विरोधी टीम के ओपनरों ने बिना विकेट खोए स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. हालांकि अब टीम इंडिया को पहले दिन विकेट लेने का एक मौका मिला था जोकि रोहित शर्मा की वजह से हाथ से निकल गया.
मैच के दौरान टीम इंडिया काफी मुश्किल में दिखी लेकिन जैसे-तैसे जसप्रीत बुमराह ने खुशी मनाने का एक मौका दिया. लेकिन टीम के हिटमैन रोहित शर्मा की गलती की वजह से विकेट लेने का एक अच्छा मौका हाथों से निकल गया. दरअसल बुमराह की एक गेंद पर इंग्लैंड के ओपनर हसीब हमीद के बल्ले का किनारा लगा और गेंद सीधे स्लिप में गई. वहां खड़े रोहित शर्मा के हाथों से कैच छूट गया. हालांकि कैच थोड़ा मुश्किल था लेकिन रोहित को कई बार ऐसे कैच लपकते हुए देखा गया है.
मैच के दौरान जैसे ही रोहित के हाथों से यह कैच छूटा तभी कप्तान कोहली को काफी तेज गुस्सा आया और वो मैदान पर रोहित को घूरते हुए नजर आए. विराट उस वक्त रोहित के ठीक साइड में फर्स्ट स्लिप पर खड़े हुए थे. रोहित की ये गलती कप्तान को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. बता दें कि रोहित के हाथों से गेंद छूट कर सीधा चौके पर गई और हसीब की हाफ सेंचुरी भी पुरी हो गई.
वहीँ आपको बता दें कि, इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टीम इंडिया की कमर ही तोड़ कर रख दी. एंडरसन ने केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली का विकेट झटका. वहीं रहाणे का विकेट ऑली रॉबिंसन ने झटका. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के जल्द बिखर जाने से टीम का स्कोर 100 से भी कम रह गया और पूरी टीम सिर्फ 78 रन पर पवेलियन लौट गई.
Also Read: IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने इस साल चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, फिर भी नहीं मिल रही अंतिम 11 में जगह
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )