IND Vs SA Final T20 World Cup 2024: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को महामुकाबला यानि कि फाइनल खेला जाएगा. मैच से पहले दोनों देशों के फैंस बेहद उत्साहित हैं. वहीं इसी बीच खबर है कि सेमीफाइनल की तरह फाइनल पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. दोनों ही देशों के फैंस दुआ कर रहे हैं कि बारिश न हो. भारत इंगलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा है वहीं साउथ अफ्रीका ने 1998 के बाद पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में फाइनल में जगह बनाई है.
Accuweather.com की मानें तो ब्रिजटाउन में 29 जून को मैच के दौरान बारिश का पूर्वानुमान 20 से 47 प्रतिशत है. स्थानीय समयानुसार 29 जून की सुबह 3 से 5 बजे और फिर दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक ब्रिजटाउन में बारिश एवं आंधी-तूफान के आसार हैं इसका मतलब ये हुआ बारिश से मैच में रूकावट आ सकती क्योंकि मैंच सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक खेला जाना है. बता दें कि आईसीसी ने 190 मिनट का एक्सट्रा टाइम दे रखा है, ताकि मैच का नतीजा 29 जून को ही निकाला जा सके.
What goes into Rohit Sharma's #T20WorldCup final team talk?
His message for #SAvIND👇https://t.co/UXNEVNavCB
— ICC (@ICC) June 28, 2024
वहीं नियम के मुताबिक अगर आज भी मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया तो उसके लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है, जिसके मुताबिक 29 तारीख वाला मैच 30 तारीख को खेला जाएगा. नियमानुसार रिजर्व डे में मैच वहीं से खेला जाएगा जहां से रूका था. वहीं अगर रिजर्व डे वाले दिन भी कम से कम 10-10 ओवर का भी मैच नहीं हो पाता है तो दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.