Home Sports IND vs SA Third ODI Match: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी...

IND vs SA Third ODI Match: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत के 2 विकेट गिरे, स्कोर 49/2

IND vs SA

भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच वनडे सीरीज (One Day Series) का तीसरा और निर्णायक मुकाबला गुरुवार को पार्ल में खेला जा रहा है। बोलैंड पार्क स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। वहीं, टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं।

क्रीज पर साई सुदर्शन और संजू सैमसन

साई सुदर्शन और संजू सैमसन क्रीज पर है। डेब्यू मैच खेल रहे रजत पाटीदार को नांद्रे बर्गर ने बोल्ड किया। पाटीदार 22 रन बना कर पवेलियन लौटे। मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें डेब्यू कैप दी गई है। बीसीसीआई ने बताया कि ऋतुराज गायकवाड की अंगुली की चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। उन्हें मेडिकल टीम के अब्जरवेशन पर रखा गया है। गायकवाड की अंगुली में दूसरे वनडे के दौरान चोट लगी थी।

Also Read: IPL 2024: आशीष नेहरा ने बताई शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाने की वजह, जानिए क्या कहा…

इसे जीतने वाली टीम वनडे सीरीज अपने नाम कर लेगी। अभी 3 मुकाबलों की द्विपक्षीय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला मुकाबला भारत ने 8 विकेट से जीता था, जबकि दूसरा मेजबान साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से जीता। जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह सीरीज जीत लेगी। टीम इंडिया ने 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में वहां पहली सीरीज जीती थी। हालांकि, पार्ल के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब है। टीम ने इस मैदान पर 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में पराजय का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

​​​भारत: केएल राहुल (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, वायन मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियमस और ब्युरन हेन्ड्रिक्स।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange