अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फिर अपने इस दावे को दोहराया कि उन्होंने कई अन्य युद्धों की तरह पिछले साल मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को रुकवाया था। ट्रंप ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ)की वार्षिक बैठक में अपने विशेष संबोधन में यह भी कहा कि अमेरिका को ग्रीनलैंड की आवश्यकता है। उन्होंने इसे भूमि नहीं बल्कि बर्फ का एक विशाल टुकड़ा बताया। उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका, चीन और रूस के बीच स्थित है और इसलिए हमें रणनीतिक कारणों से इसकी आवश्यकता है, न कि बर्फ के नीचे दबे दुर्लभ खनिजों की विशाल मात्रा के लिए।
कांग्रेस ने दावा किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने के दावे को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसा है। ट्रम्प ने बुधवार को दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत-पाक युद्ध को रुकवाया था। कांग्रेस ने कहा कि यह ट्रम्प का 71वां दावा है।
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने x पर किया पोस्ट
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रम्प के बयान का वीडियो शेयर किया। जिसके साथ लिखा ‘कल तक गिनती 70 थी और आज यह 71 हो गई है। यह याद रखना चाहिए कि दावोस में भारत का एक बड़ा भारतीय प्रतिनिधिमंडल मौजूद है।’
कितनी बार ट्रंप ने किया दावा
ट्रंप ने पिछले साल 10 मई के बाद से अबतक लगभग 71 से अधिक बार भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष रुकवाने का श्रेय लेने की कोशिश की है। उनका दावा है कि अमेरिका की मध्यस्थता वाली बातचीत के बाद दोनों पड़ोसी ‘‘पूर्ण और तत्काल’’ सैन्य संघर्ष रोकने पर सहमत हो गए थे। भारत ने लगातार किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से इनकार किया है।
Also read.संजय निषाद का दावा: “अखिलेश के 37 सांसद ही 27 में हराएंगे”
जयराम रमेश का पोस्ट
इस दावे के बाद भी जयराम रमेस ने एक पोस्ट किया था, जिसमें ट्रम्प का वीडयो शेयर करते हुए लिखा था कि परसों तक गिनती 68 थी, लेकिन कल ही यह संख्या 69 तक नहीं बल्कि 70 तक पहुंच गई। एक बार उनके व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन भाषण में और बाद में सवाल-जवाब के दौरान। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री के ‘अच्छे दोस्त’ और उनको कई बार जबरन गले लगाने वाले, कितनी बार यह घोषित कर चुके हैं कि 10 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के अचानक और अप्रत्याशित रुकने के लिए वे जिम्मेदार थे।
मई 2025 में हुआ था ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने पिछले साल छह-सात मई की दरमियानी रात को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया था। यह कदम 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बदले के रूप में उठाया गया था जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।
भारत ने कहा ,सैन्य संघर्ष को रोकने पर सहमति दोनों पक्षों में बनी
चार दिनों तक सीमा पार ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद, भारत और पाकिस्तान 10 मई को सैन्य संघर्ष को रोकने के लिए एक समझौते पर सहमत हुए। भारत लगातार यह कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष को रोकने पर सहमति दोनों पक्षों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी।
INPUT-ANANYA MISHRA
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.











































